Get App

Infosys Share Buyback: बायबैक में इन्हें नहीं होगा फायदा, एक्सपर्ट्स ने बताया पूरा मैथ

Infosys Share Price: वर्ष 2022 में इंफोसिस ने शेयर बायबैक किया था और अब एक बार यह बायबैक करने जारी रही है। इस बार कंपनी रिकॉर्ड ₹18 हजार करोड़ का शेयर बायबैक करेगी। जानिए कि इस बायबैक को लेकर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है और किसके लिए इसमें शामिल होने अधिक फायदेमंद है और प्रमोटर्स का इसमें हिस्सा न लेना कितना पॉजिटिव है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 4:23 PM
Infosys Share Buyback: बायबैक में इन्हें नहीं होगा फायदा, एक्सपर्ट्स ने बताया पूरा मैथ
Infosys के ₹18 हजार करोड़ के बायबैक के लिए ₹1800 का भाव फिक्स किया गया है।

Infosys Share Buyback: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस का ₹18 हजार करोड़ का शेयर बायबैक कल 20 नवंबर को खुलेगा और 26 नवंबर को बंद होगा। यह इंफोसिस के लिए अब तक का सबसे बड़ा बायबैक होगा। इस बायबैक के लिए प्रति शेयर ₹1800 का भाव फिक्स किया गया है। बायबैक के एक दिन पहले आज इंफोसिस के शेयर चमक उठे और करीब 4% उछल पड़े। हालांकि इस तेजी का निवेशकों ने फायदा उठाया और मुनाफावसूली की तो भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 3.74% की बढ़त के साथ ₹1541.25 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.85% उछलकर ₹1542.85 तक पहुंच गया था।

Infosys Share Buyback में 15% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित?

बायबैक के तहत कंपनी मौजूदा शेयरहोल्डर्स से शेयरों को वापस खरीदती है। आमतौर पर कंपनी इसे मार्केट प्राइस से अधिक भाव पर खरीदती है। इस बार ₹18 हजार करोड़ के बायबैक के लिए ₹1800 का भाव फिक्स किया गया है। इसके तहत कंपनी ₹5 की फेस वैल्यू वाले 10 करोड़ फुल्ली पेड-अप इक्विटी शेयरों को वापस खरीदेगी जो कंपनी की कुल पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल की 2.41% हिस्सेदारी है। इससे पहले वर्ष 2022 में इंफोसिस ने शेयर बायबैक किया था और यह ₹9300 करोड़ का प्रोग्राम था।

बायबैक को दो कैटेगरी में बांटा गया है- आरक्षित (रिटेल इंवेस्टर्स) और जनरल कैटेगरी। रिटेल इंवेस्टर्स का मतलब है ₹2 लाख तक निवेश वाले निवेशक और बायबैक की रिकॉर्ड डेट 14 नवंबर के हिसाब से इंफोसिस में 25,85,684 रिटेल इंवेस्टर्स हैं। बायबैक के तहत 15% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आरक्षित कैटेगरी में कंपनी 2:11 के रेश्यो में यानी हर 11 शेयर पर 2 शेयरों को बायबैक करेगी। जनरल कैटेगरी के लिए यह रेश्यों 17:706 है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें