Infosys Share Buyback: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस का ₹18 हजार करोड़ का शेयर बायबैक कल 20 नवंबर को खुलेगा और 26 नवंबर को बंद होगा। यह इंफोसिस के लिए अब तक का सबसे बड़ा बायबैक होगा। इस बायबैक के लिए प्रति शेयर ₹1800 का भाव फिक्स किया गया है। बायबैक के एक दिन पहले आज इंफोसिस के शेयर चमक उठे और करीब 4% उछल पड़े। हालांकि इस तेजी का निवेशकों ने फायदा उठाया और मुनाफावसूली की तो भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 3.74% की बढ़त के साथ ₹1541.25 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.85% उछलकर ₹1542.85 तक पहुंच गया था।
