Get App

Market outlook : बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद, जानिए 20 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market : मिडकैप 127 पॉइंट्स बढ़कर 60,949 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 50 में से 31 स्टॉक्स में तेजी आई। सेंसेक्स के 30 में से 20 स्टॉक्स में बढ़त हुई। निफ्टी के 12 में से 10 बैंक स्टॉक्स में बढ़त हुई। रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 88.59 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 4:26 PM
Market outlook : बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद, जानिए 20 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Share Market: चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट हितेश टेलर का कहना है कि चुनिंदा शेयरों में बाय-ऑन-डिप्स अप्रोच अपना सही रहेगा। टाइट ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस और रैली पर थोड़ी प्रॉफिट-बुकिंग की भी सलाह होगी

Market today : बाजार आज शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। आज IT शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। निफ्टी का IT इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है। PSU बैंक और फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। रियल्टी, PSE और एनर्जी इंडेक्स गिरकर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 513 प्वाइंट चढ़कर 85,186 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 143 प्वाइंट चढ़कर 26,053 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 317 प्वाइंट चढ़कर 59,216 पर बंद हुआ है।

मिडकैप 127 प्वाइंट चढ़कर 60,949 पर बंद हुआ है। आज निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी रही। रुपया आज 2 पैसे मजबूत होकर 88.59 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।

20 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वी के विजयकुमार ने कहा कि दुनिया भर में “एंटी-AI ट्रेड” हो रहा है, जिसमें महंगे वैल्यूएशन को लेकर चिंता नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि नैस्डैक हाल के हाई से नीचे आ गया है। साउथ कोरिया और ताइवान जैसे मार्केट के मुकाबले भारत का रिलेटिव आउटपरफॉर्मेंस इसी ट्रेंड को दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें