Market today : बाजार आज शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। आज IT शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। निफ्टी का IT इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है। PSU बैंक और फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। रियल्टी, PSE और एनर्जी इंडेक्स गिरकर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 513 प्वाइंट चढ़कर 85,186 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 143 प्वाइंट चढ़कर 26,053 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 317 प्वाइंट चढ़कर 59,216 पर बंद हुआ है।
