4 कंपनियों के शेयरों के लिए 3 महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड गुरुवार, 20 नवंबर को खत्म हो रहा है। ये कंपनियां विक्रम सोलर लिमिटेड, श्रीजी शिपिंग लिमिटेड, जेम एरोमैटिक्स लिमिटेड, और पटेल रिटेल लिमिटेड हैं। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, इन 4 कंपनियों के 1.5 करोड़ शेयर लॉक-इन पीरियड खत्म होने के साथ ट्रेड के लिए पात्र हो जाएंगे। मौजूदा मार्केट प्राइस के आधार पर इन शेयरों की वैल्यू लगभग ₹410 करोड़ है।
