Get App

4 कंपनियों के 1.5 करोड़ शेयरों के लिए आज खत्म हो रहा है लॉक-इन, ₹410 करोड़ है वैल्यू

शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि सभी शेयर ओपन मार्केट में बेच ही दिए जाएंगे। 4 कंपनियों में से 3 के शेयर अपने IPO प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं।

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 8:51 AM
4 कंपनियों के 1.5 करोड़ शेयरों के लिए आज खत्म हो रहा है लॉक-इन, ₹410 करोड़ है वैल्यू
मौजूदा मार्केट प्राइस के आधार पर इन शेयरों की वैल्यू लगभग ₹410 करोड़ है।

4 कंपनियों के शेयरों के लिए 3 महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड गुरुवार, 20 नवंबर को खत्म हो रहा है। ये कंपनियां विक्रम सोलर लिमिटेड, श्रीजी शिपिंग लिमिटेड, जेम एरोमैटिक्स लिमिटेड, और पटेल रिटेल लिमिटेड हैं। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, इन 4 कंपनियों के 1.5 करोड़ शेयर लॉक-इन पीरियड खत्म होने के साथ ट्रेड के लिए पात्र हो जाएंगे। मौजूदा मार्केट प्राइस के आधार पर इन शेयरों की वैल्यू लगभग ₹410 करोड़ है।

शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि सभी शेयर ओपन मार्केट में बेच ही दिए जाएंगे। ये शेयर ट्रेड के लिए पात्र होंगे।

विक्रम सोलर

नुवामा अल्टरनेटिव के अनुसार, कंपनी के 93 लाख शेयर या विक्रम सोलर की आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 3% गुरुवार से ट्रेड के लिए पात्र हो जाएगा। बुधवार के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर इन शेयरों की कीमत ₹275.7 करोड़ है। बुधवार को स्टॉक बीएसई पर अपने IPO प्राइस ₹332 प्रति शेयर से नीचे ₹300 पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें