IT stocks : तीसरी तिमाही में NVIDIA के अच्छे नतीजों के बाद आज बाजार की नजर IT सेक्टर पर रहेगी। AI बबल के डर के बीच NVIDIA ने शानदार नतीजे पेश किए हैं। AI बबल के डर के बीच NVIDIA ने शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी की आय और EPS अनुमान से बेहतर रही है। तीसरी तिमाही में इसकी बिक्री 57 अरब डॉलर रही है। कंपनी का अनुमान है कि चौथी तिमाही में कंपनी की बिक्री 65 अरब डॉलर रह सकती है। कल के कारोबारी सत्र में ये शेयर करीब 4 परसेंट उछला था।
