Get App

Stocks to Watch: 21 नवंबर को TCS, AWL Agri Business, Groww समेत इन शेयरों में दिख सकती है तेज हलचल

Stocks to Watch: गुरुवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सेंसेक्स 446.21 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़कर 85,632.68 पर बंद हुआ। निफ्टी 139.50 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,192.15 पर बंद हुआ

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 8:12 AM
Stocks to Watch: 21 नवंबर को TCS, AWL Agri Business, Groww समेत इन शेयरों में दिख सकती है तेज हलचल
शुक्रवार को मेनबोर्ड सेगमेंट में कैपिलरी टेक्नोलोजिज इंडिया की लिस्टिंग होने वाली है।

21 नवंबर को शेयर बाजार खुलने पर कई कंपनियों के शेयरों पर खास नजर रहेगी। इनमें से कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे शुक्रवार को जारी होने वाले हैं, कुछ ने गुरुवार को नई डील और कॉन्ट्रैक्ट्स की घोषणा की, तो कुछ ने अन्य तरह के ​डेवलपमेंट्स के बारे में शेयर बाजारों को बताया। ऐसे में इन कंपनियों के शेयरों में तेज हलचल देखी जा सकती है। इसके अलावा शुक्रवार को मेनबोर्ड सेगमेंट में कैपिलरी टेक्नोलोजिज इंडिया की लिस्टिंग होने वाली है।

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स, गुजरात टूलरूम और ओरिएंट ट्रेडलिंक 21 नवंबर को तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगे।

इन शेयरों पर भी रहेगी नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें