21 नवंबर को शेयर बाजार खुलने पर कई कंपनियों के शेयरों पर खास नजर रहेगी। इनमें से कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे शुक्रवार को जारी होने वाले हैं, कुछ ने गुरुवार को नई डील और कॉन्ट्रैक्ट्स की घोषणा की, तो कुछ ने अन्य तरह के डेवलपमेंट्स के बारे में शेयर बाजारों को बताया। ऐसे में इन कंपनियों के शेयरों में तेज हलचल देखी जा सकती है। इसके अलावा शुक्रवार को मेनबोर्ड सेगमेंट में कैपिलरी टेक्नोलोजिज इंडिया की लिस्टिंग होने वाली है।
