Grah Gochar 2026: साल 2025 अब बस कुछ ही दिनों का मेहमान रह गया है। इसमें ज्योतिष दृष्टि से महत्वपूर्ण कई ग्रहों का गोचर, मार्गी-वर्की चाल और उदय-अस्त होने की घटनाएं देखने को मिलीं। अब जैसे-जैसे नए साल के आने का समय पास आ रहा है। वैसे-वैसे लोगों में नए साल में ग्रहों की दशा से संबंधित प्रमुख घटनाओं के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो नए साल में भी ज्योतिष दृष्टि से महत्वपूर्ण कई प्रमुख घटनाएं देखने को मिलेंगी। साल 2026 में कई बड़े ग्रहों की चाल में बदलाव होगा, जिससे तीन राशियों के जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं, इसलिए इन्हें सतर्क रहना होगा। आइए जानें कौन से हैं ये ग्रह और किन राशियों की मुश्किलें नए साल में बढ़ सकती हैं।
