Rahul Gandhi vs Election Commission: चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' के आरोप लगाए जाने पर देशभर के सैकड़ों रिटायर्ड जजों और ब्यूरोक्रेट्स ने बुधवार (19 नवंबर) को एक ओपन लेटर जारी किया है। इसमें लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की तीखी आलोचना की गई है। इसमें उन्होंने विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी की संवैधानिक संस्थाओं खासकर भारत के चुनाव आयोग (ECI) को कमजोर करने की मिली-जुली कोशिश बताया है। देश की 272 हस्तियों ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के 'वोट चोरी' के आरोपों की कड़ी आलोचना की है।
