Get App

'चुनाव आयोग को बदनाम कर रहे हैं राहुल गांधी', 272 रिटायर्ड जजों और ब्यूरोक्रेट्स ने लिखा ओपन लेटर

Rahul Gandhi vs Election Commission: देश की 272 हस्तियों ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के 'वोट चोरी' के आरोपों की कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस सांसद के खिलाफ खुला पत्र लिखने वाली हस्तियों में 16 रिटायर्ड जज, 14 पूर्व राजदूत और 123 रिटायर्ड नौकरशाह शामिल हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 2:49 PM
'चुनाव आयोग को बदनाम कर रहे हैं राहुल गांधी', 272 रिटायर्ड जजों और ब्यूरोक्रेट्स ने लिखा ओपन लेटर
Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर चुनाव आयोग को बदनाम करने के आरोप लगाए गए हैं

Rahul Gandhi vs Election Commission: चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' के आरोप लगाए जाने पर देशभर के सैकड़ों रिटायर्ड जजों और ब्यूरोक्रेट्स ने बुधवार (19 नवंबर) को एक ओपन लेटर जारी किया है। इसमें लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की तीखी आलोचना की गई है। इसमें उन्होंने विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी की संवैधानिक संस्थाओं खासकर भारत के चुनाव आयोग (ECI) को कमजोर करने की मिली-जुली कोशिश बताया है। देश की 272 हस्तियों ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के 'वोट चोरी' के आरोपों की कड़ी आलोचना की है।

कांग्रेस सांसद के खिलाफ खुला पत्र लिखने वाली हस्तियों में 16 रिटायर्ड जज, 14 पूर्व राजदूत और 123 रिटायर्ड नौकरशाह शामिल हैं। पत्र में चुनाव आयोग समेत देश की संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ बयानबाजी पर चिंता जताई गई है। इसमें कहा गया है, "भारत का लोकतंत्र आधारभूत संस्थाओं के विरुद्ध जहरीली बयानबाजी से हमले का शिकार हो रहा है। कुछ नेता, वास्तविक नीतिगत विकल्प पेश करने के बजाए अपनी राजनीतिक रणनीति के तहत भड़काऊ और निराधार आरोपों का सहारा लेते हैं।"

इस पत्र में कहा गया है, "भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और उपलब्धियों पर सवाल उठाए गए। न्यायपालिका की निष्पक्षता, संसद और उसके संवैधानिक पदाधिकारियों पर सवाल उठाकर उन्हें बदनाम करने के प्रयास किए गए। अब चुनाव आयोग अपनी ईमानदारी और प्रतिष्ठा पर व्यवस्थित और षड्यंत्रकारी हमलों का सामना कर रहा है।" 272 हस्तियों ने एक सुर में राहुल गांधी की तरफ से लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोपों की कड़ी आलोचना की।

उन्होंने पत्र में लिखा, "लोकसभा में विपक्ष के नेता ने बार-बार चुनाव आयोग पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो मिला है वह एक परमाणु बम है और जब यह फटेगा, तो चुनाव आयोग के पास छिपने की कोई जगह नहीं होगी। उन्होंने यह भी धमकी दी है कि चुनाव आयोग में ऊपर से नीचे तक जो भी इस काम में शामिल है, वह उसे बख्शेंगे नहीं।" रिटायर्ड अधिकारियों ने पत्र में आगे लिखा, "इतने तीखे आरोपों के बावजूद उन्होंने निराधार आरोप और अपनी जवाबदेही से बचने के लिए निर्धारित शपथपत्र के साथ कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें