Market today : बुलिश मोमेंटम जारी रहने के संकेत, निफ्टी के लिए 26300–26500 की तरफ का रास्ता साफ
Trade setup for today : जब तक Nifty 26,100 के लेवल को मजबूती से पार नहीं कर लेता, तब तक कंसोलिडेशन जारी रहने की संभावना है। इसके लिए 25,800–25,700 के ज़ोन में तत्काल सपोर्ट है। इसके बाद 25,500 पर अगला अहम सपोर्ट होगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस लेवल से ऊपर बने रहने पर निफ्टी के लिए 26,300–26,500 की तरफ का रास्ता खुल सकता है
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 18 नवंबर को गिरकर 1.02 पर रहा,जबकि पिछले सत्र में यह 1.13 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है
Market Trade setup : प्रॉफ़िट-बुकिंग की वजह से Nifty ने अपनी छह दिन की तेजी का सिलसिला तोड़ दिया और 18 नवंबर को 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 26,000 के साइकोलॉजिकल ज़ोन को बनाए रखने में नाकाम रहा। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से काफी ऊपर ट्रेड कर रहा है, तब तक ट्रेंड बुल्स के पक्ष में बना रहेगा। उनका ये भी कहना है कि जब तक इंडेक्स 26,100 के हर्डल को पूरी तरह से पार नहीं कर लेता,तब तक कंसोलिडेशन जारी रहने की संभावना है। इसके लिए 25,800–25,700 के ज़ोन में तत्काल सपोर्ट है। इसके बाद 25,500 पर अगला अहम सपोर्ट होगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस लेवल से ऊपर बने रहने पर निफ्टी के लिए 26,300–26,500 की तरफ का रास्ता खुल सकता है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,880, 25,844 और 25,785
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,997, 26,034 और 26,092
निफ्टी ने डेली टाइमफ्रेम पर बेयरिश एंगलफिंग से मिलते जुलते कैंडलस्टिक पैटर्न जैसा एक बेयरिश कैंडल बनाया है। यह हाल की रैली के बाद बना एक बेयरिश रिवर्सल पैटर्न है, लेकिन आज के सेशन में इसकी पुष्टि होने की ज़रूरत है। इंडेक्स अभी भी सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिसमें शॉर्ट-टर्म और मीडियम-टर्म मूविंग एवरेज ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं। RSI 60.18 तक गिर गया लेकिन फिर भी एक बुलिश क्रॉसओवर बना रहा है। जबकि, हिस्टोग्राम में थोड़ी कमजोरी के साथ MACD और रेफरेंस लाइन के बीच का गैप काफी कम हो गया है। यह सब सावधानी के संकेत है लेकिन इनको कन्फर्म रिवर्सल का संकेत नहीं माना जा सकता।
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 59,050, 59,122 और 59,239
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 58,818, 58,746 और 58,629
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 60,142, 64,208
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 57,796, 56,986
बैंक निफ्टी ने डेली चार्ट्स पर अपर और लोअर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडल बनाया, जो 59,104 के नए हाई पर पहुंचने के बाद वोलैटिलिटी के बीच कुछ घबराहट के संकेत दे रहा है। इंडेक्स 0.11 परसेंट करेक्ट हुआ लेकिन एक और सेशन के लिए इसका हायर-हाई-हायर-लो फॉर्मेशन जारी रहा। इसके अलावा यह सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। 70 पर RSI बुलिश क्रॉसओवर में रहा, जबकि MACD ने हिस्टोग्राम के ज़ीरो लाइन से ऊपर चढ़ने के साथ हायर साइड पर ब्रेकआउट दिखाया। स्टोकेस्टिक RSI पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ ऊपर की ओर ट्रेंड करता रहा। यह सब मामूली वोलैटिलिटी के बावजूद जारी बुलिश मोमेंटम को दिखाता है।
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
निफ्टी में वीकली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 1.33 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
26,000 की स्ट्राइक पर 94.05 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 59,000 की स्ट्राइक पर 14.03 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
58,500 की स्ट्राइक पर 16.71 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
वोलैटिलिटी इंडेक्स, इंडिया VIX कुछ दिनों के करेक्शन के बाद कल 12.1 (2.61 प्रतिशत ऊपर) पर पहुंच गया, जो बुल्स के लिए कुछ परेशानी का संकेत है। हालांकि, बड़ी परेशानी तभी दिखेगी जब VIX 13 ज़ोन को पार करके उससे ऊपर बना रहेगा।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 18 नवंबर को गिरकर 1.02 पर रहा,जबकि पिछले सत्र में यह 1.13 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक : कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक : SAIL
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक : कोई नहीं
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।