Market Today : फ्लैट शुरुआत के बाद बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली है। निफ्टी निचले स्तरों से करीब 1.50 अंक सुधरा है। आज निफ्टी 26000 के पार निकलता दिखा है। IT और बैंकों की जोड़ी ने कमाल किया। बैंक निफ्टी के कदम 60000 की तरफ बढ़े हैं। मिडकैप शेयरों में निचले स्तरों से शानदार सुधार देखने को मिला है।
