राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और उसके करीबी सहयोगी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाए जाने के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अनमोल को बुधवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारा गया। अनमोल बिश्नोई को एयरपोर्ट से सीधे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा, जहां कोर्ट में पेशी होगी।
