Get App

Anmol Bishnoi Arrest: NIA ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को किया गिरफ्तार, गैंगस्टर खोलेगा अब बड़े राज!

Anmol Bishnoi Arrest: अनमोल कई हाई-प्रोफाइल आपराधिक मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। अनमोल पर भारत में जबरन वसूली, टार्गेटेड किलिंग की साज़िश और संगठित आपराधिक नेटवर्क चलाने जैसे गंभीर आरोप हैं

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 3:16 PM
Anmol Bishnoi Arrest: NIA ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को किया गिरफ्तार, गैंगस्टर खोलेगा अब बड़े राज!
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और उसके करीबी सहयोगी अनमोल बिश्नोई को भारत लया गया है

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और उसके करीबी सहयोगी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाए जाने के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अनमोल को बुधवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारा गया। अनमोल बिश्नोई को एयरपोर्ट से सीधे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा, जहां कोर्ट में पेशी होगी।

2022 से फरार था अनमोल

अनमोल बिश्नोई के गिरफ्तारी के बाद NIA ने कहा कि, 'अनमोल बिश्नोई साल 2022 से फरार था और अमेरिका में रह रहा था। अब अपने जेल में बंद भाई लॉरेंस बिश्नोई के आतंकी नेटवर्क में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया 19वाँ आरोपी बन गया है। एनआईए ने मार्च 2023 में उसके खिलाफ चार्ज शीट दायर की थी। जांच के दौरान यह सामने आया कि अनमोल ने 2020 से 2023 के बीच देश में हुई कई आतंकी घटनाओं में नामित आतंकवादी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की मदद की थी। एनआईए के अनुसार, वह गिरोह के लिए विदेश से संचालन, फंडिंग और मॉड्यूल को एक्टिव रखने में अहम भूमिका निभाता था।'

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें