Get App

Stocks to Buy: टाटा कैपिटल से लेकर लोढ़ा तक, ये 7 शेयर दे सकते हैं 57% तक का धमाकेदार रिटर्न

Stocks to Buy: शेयर बाजार में जारी उठापटक के बीच ब्रोकरेज फर्मों ने बुधवार 19 नवंबर को 7 कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में निवेशकों को 15% से लेकर 57% तक का रिटर्न मिल सकता है। इनमें 360 ONE WAM, अरविंद लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प, दीपक फर्टिलाइजर्स, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, लोढ़ा डेवलपर्स और टाटा कैपिटल के शेयर शामिल हैं

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 3:42 PM
Stocks to Buy: टाटा कैपिटल से लेकर लोढ़ा तक, ये 7 शेयर दे सकते हैं 57% तक का धमाकेदार रिटर्न
Stocks to Buy: टाटा कैपिटल के शेयर को जेपी मॉर्गन ने buy की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है

Stocks to Buy: शेयर बाजार में जारी उठापटक के बीच ब्रोकरेज फर्मों ने बुधवार 19 नवंबर को 7 कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में निवेशकों को 15% से लेकर 57% तक का रिटर्न मिल सकता है। इनमें 360 ONE WAM, अरविंद लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प, दीपक फर्टिलाइजर्स, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, लोढ़ा डेवलपर्स और टाटा कैपिटल के शेयर शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन सभी शेयरों को ‘खरीदें’ (Buy) रेटिंग दी है और बताया है कि क्यों ये स्टॉक्स पोर्टफोलियो में जगह बना सकते हैं।

1. 360 ONE WAM

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने वेल्थ और एसेट मैनेजमेंट कंपनी, 360 ONE WAM पर बड़ा दांव लगाया है। ब्रोकरेज ने कहा कि 360 ONE WAM के शेयरों के लिए अगले तीन महीने यानी 90 दिन काफी पॉजिटिव दिख रहे हैं। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को अपने 90 दिनों की 'पॉजिटिव कैटालिस्ट वॉच' में डालते हुए इसके लिए 1,615 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तरों से करीब 50% की संभावित तेजी को दिखाता है। सिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी के लिए नेट फ्लो में तेज रिकवरी सबसे बड़ा पॉजिटिव संकेत है।

2. अरविंद लिमिटेड (Arvind Ltd)

ब्रोकरेज फर्म IIFL फाइनेंस ने अरविंद लिमिटेड के शेयरों को 'Buy' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 451 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। यह इसके शेयरों में मंगलवार के बंद भाव से करीब 30 प्रतिशत की संभावित तेजी को दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें