Get App

FDI policy : FDI और FII से जुड़ी पॉलिसी में बदलाव की तैयारी, वाणिज्य मंत्री की ई-कॉमर्स और स्टार्टअप के साथ बैठक आज

FDI policy : सूत्रों के मुताबिक ई-कॉमर्स, स्टार्टअप, इंडस्ट्री से आज पीयूष गोयल की मुलाकात होगी। इस मुलाकात में FDI पॉलिसी में बदलाव और एक्सपोर्ट बढ़ाने पर चर्चा संभव है। ई-कॉमर्स में FDI ढील देने पर भी चर्चा हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 2:57 PM
FDI policy : FDI और FII से जुड़ी पॉलिसी में बदलाव की तैयारी, वाणिज्य मंत्री की ई-कॉमर्स और स्टार्टअप के साथ बैठक आज
सूत्रों के मुताबिक ई-कॉमर्स, स्टार्टअप, इंडस्ट्री से आज पीयूष गोयल की मुलाकात होगी। इस मुलाकात में FDI पॉलिसी में बदलाव और एक्सपोर्ट बढ़ाने पर चर्चा संभव है

FDI policy : FDI और FII से जुड़ी पॉलिसी में बदलाव की तैयारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आज E-Commerce, Start-ups और इंडस्ट्री से इस मुद्दे पर बैठक करेंगे। इस पर ज्यादा डिटेल्स के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जल्दी ही FDI और FII पॉलिसी बदलेगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 0FDI और FII फ्लो बढ़ाने पर वाणिज्य मंत्री ने बैठक बुलाई।

सूत्रों के मुताबिक ई-कॉमर्स, स्टार्टअप, इंडस्ट्री से आज पीयूष गोयल की मुलाकात होगी। इस मुलाकात में FDI पॉलिसी में बदलाव और एक्सपोर्ट बढ़ाने पर चर्चा संभव है। ई-कॉमर्स में FDI ढील देने पर भी चर्चा हो सकती है। आज की इस अहम बैठक में इन्वेंटरी बेस्ड प्लेटफार्म को सिर्फ एक्सपोर्ट के लिए राहत देने पर विचार किया जा सकता है। कारोबार करने को आसान बनाने से FDI/FII फ्लो बढ़ाने पर भी मंथन होगा।

QSR Stocks : रेलवे स्टेशन पर खुलेंगे प्रीमियम ब्रांड के आउटलेट्स, यात्री ले सकेंगे मैकडॉनल्ड्स, KFC और Pizza Hut का मजा

FDI नियमों में बदलवा के अलावा वाणिज्य मंत्रालय ई-कॉमर्स यानी ऑनलाइन बिजनेस के नियमों में कुछ और बदलाव करने की प्लानिंग कर रहा है। अगर ये बदलाव होते हैं, तो विदेशी कंपनियां सीधे भारत में स्टॉक रखकर बेच सकेंगी। लेकिन ये सुविधा सिर्फ उन चीज़ों के लिए होगी जो निर्यात के लिए बनाई गई हैं। अभी के नियमों में ऐसा नहीं हो सकता। अभी विदेशी कंपनियों को सिर्फ मार्केटप्लेस मॉडल में निवेश करने की अनुमति है। इसका मतलब है कि ये कंपनियां केवल प्लेटफ़ॉर्म चला सकती हैं जो विक्रेता और ग्राहक को जोड़ता है, लेकिन खुद सामान नहीं बेच सकती। अगर नया बदलाव लागू होता है, तो यह ई-कॉमर्स निर्यात को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें