Get App

Silver Price Outlook: चांदी में नरमी खरीदारी का मौका? ब्रोकरेज का अनुमान- जल्द लौट सकती है तेजी, ₹1.90 लाख तक जाएगा भाव

Silver Price Outlook:चांदी की हालिया गिरावट को ब्रोकरेज Emkay Wealth Management अस्थायी मान रहा है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि कीमतें फिर तेजी पकड़कर ₹1.90 लाख प्रति किलो तक पहुंच सकती हैं। जानिए Emkay चांदी पर इतना बुलिश क्यों है और किस वजह से कीमतों में दोबारा तेजी आ सकती है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 2:58 PM
Silver Price Outlook: चांदी में नरमी खरीदारी का मौका? ब्रोकरेज का अनुमान- जल्द लौट सकती है तेजी, ₹1.90 लाख तक जाएगा भाव
पिछले तीन सालों में Silver ETFs और Silver FoFs ने फिजिकल चांदी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।

Silver Price Outlook: पिछले कुछ समय से चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म Emkay Wealth Management का कहना है कि चांदी में हालिया गिरावट सिर्फ शॉर्ट टर्म करेक्शन है। ब्रोकरेज का मानना है कि चांदी जल्द ही फिर से चढ़ेगी और कीमतें $52-53 प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं।

इसके बाद भी तेजी जारी रह सकती है और कीमतें $58 से लेकर $62 प्रति औंस तक जाने की संभावना है। अगर $62 प्रति औंस तक जाती है, तो यह $50.18 के मौजूदा स्तर से करीब 24% का उछाल है। तकनीकी रूप से $48 प्रति औंस पर मजबूत सपोर्ट है। वहीं, $45.60 और $42 प्रति औंस के स्तर पर भी अतिरिक्त सपोर्ट देखने को मिलता है।

चांदी की कीमतों में गिरावट क्यों आई?

फिलहाल चांदी करीब $48.80 प्रति औंस पर ट्रेड हो रही है। वहीं भारत में दोपहर 2.30 बजे तक यह 1.22% की गिरावट के साथ 1,53,415 रुपये प्रति किलो पर थी। अगर Emkay के अनुमान के हिसाब से चांदी में 24% का उछाल आता है, तो कीमत 1,90,233 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें