Get App

Q2 Results पर MOFSL की बिग रिपोर्ट, नतीजों के बाद अब किस सेक्टर पर करें फोकस?

Q2 के हीरो सेक्टरों की बात करें तो OMCs के मुनाफे में सालाना आधार पर 8.9 गुने की बढ़त हुई है। वहीं, मेटल्स का मुनाफा 25 फीसदी बढ़ा है। वही, टेलीकॉम घाटे से मुनाफे में आया है। जबकि, टेक्नोलॉजी सेक्टर में 8 फीसदी की सलाना ग्रोथ रही है। लेडिंग-NBFCs की सालाना ग्रोथ 13 फीसदी रही है। दूसरी तिमाही के अर्निंग्स ग्रोथ में OMCs,मेटल, टेलीकॉम, टेक और NBFCs-लेंडिंग का 90% योगदान रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 6:20 PM
Q2 Results पर MOFSL की बिग रिपोर्ट, नतीजों के बाद अब किस सेक्टर पर करें फोकस?
MOFSL की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Q2 में स्मॉलकैप का प्रदर्शन खराब रहा है। इस सेगमेंट के मुनाफे में सालाना आधार पर 5% की कमी आई है। 40% कंपनियों के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं

दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन खत्म हो चुका है। Q2 में कौन पास हुआ, कौन फेल, कौन से सेक्टर्स चमके, किनका प्रदर्शन फीका रहा है। यह सब बताने के लिए Q2 नतीजों पर मोतीलाल ओसवाल ने खास रिपोर्ट निकाली है। Q2 पर MOFSL की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Q2 के नतीजे अच्छे रहे हैं, लेकिन एक जैसा प्रदर्शन नहीं रहा है। निफ्टी के मुनाफे में सालाना आधार पर 2% की ग्रोथ रही है। निफ्टी के मुनाफे में लगातार छठी तिमाही में सिंगल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है। मिडकैप का शानदार प्रदर्शन रहा है। वहीं, स्मॉलकैप संघर्ष किया करता दिखा है। OMCs, मेटल, टेलीकॉम, टेक और लेंडिंग-NBFCs ने लीड किया है।

Q2 के हीरो सेक्टर

Q2 के हीरो सेक्टरों की बात करें तो OMCs के मुनाफे में सालाना आधार पर 8.9 गुने की बढ़त हुई है। वहीं, मेटल्स का मुनाफा 25 फीसदी बढ़ा है। वही, टेलीकॉम घाटे से मुनाफे में आया है। जबकि, टेक्नोलॉजी सेक्टर में 8 फीसदी की सलाना ग्रोथ रही है। लेडिंग-NBFCs की सालाना ग्रोथ 13 फीसदी रही है। दूसरी तिमाही के अर्निंग्स ग्रोथ में OMCs,मेटल, टेलीकॉम, टेक और NBFCs-लेंडिंग का 90% योगदान रहा है।

Q2 में लार्जकैप का प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें