दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन खत्म हो चुका है। Q2 में कौन पास हुआ, कौन फेल, कौन से सेक्टर्स चमके, किनका प्रदर्शन फीका रहा है। यह सब बताने के लिए Q2 नतीजों पर मोतीलाल ओसवाल ने खास रिपोर्ट निकाली है। Q2 पर MOFSL की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Q2 के नतीजे अच्छे रहे हैं, लेकिन एक जैसा प्रदर्शन नहीं रहा है। निफ्टी के मुनाफे में सालाना आधार पर 2% की ग्रोथ रही है। निफ्टी के मुनाफे में लगातार छठी तिमाही में सिंगल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है। मिडकैप का शानदार प्रदर्शन रहा है। वहीं, स्मॉलकैप संघर्ष किया करता दिखा है। OMCs, मेटल, टेलीकॉम, टेक और लेंडिंग-NBFCs ने लीड किया है।
