Plain Saree Styling: शादी या कॉकटेल पार्टी में जाने के लिए लोग अक्सर प्लेन साड़ी को ये सोच कर नहीं पहनतीं कि इससे लुक नहीं आएगा। लेकिन ऐसा है नहीं। आपके पास भी अगर कोई प्लेन साड़ी है, तो आप उसे कई तरह से न सिर्फ स्टाइल कर सकती हैं, बल्कि अपने लुक में भी नयापन ला सकती हैं। किसी पार्टी या फंक्शन में जाते समय जरूरी नहीं है कि आप किसी भारी-भरकम बॉर्डर वाली साड़ी का ही चुनाव करें। अपनी प्लेन साड़ी को भी अच्छे मेकअप, क्लासी ज्वेलरी और स्टाइलिश ब्लाउज के साथ कैरी किया जाए तो ये आपको रॉयल और ग्रेसफुल दिखा सकती है। आइए जानें प्लेन साड़ी को स्टाइल करने के कुछ टिप्स
