बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की करारी हार के बाद पार्टी के अंदर भारी उथल-पुथल शुरू हो गई है। चुनाव नतीजों के तीसरे दिन सोमवार (17 नवंबर) शाम पटना के राबड़ी आवास के बाहर अचानक सैकड़ों की संख्या में RJD कार्यकर्ता जमा हो गए और जोरदार हंगामा करने लगे। कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, 'संजय यादव मुर्दाबा, संजय यादव को हरियाणा भेजो', जैसे नारे राबड़ी आवास के बाहर गूंजते रहे।
