Stocks of the day : बाजार का फोकस आज हीरो मोटो और टाटा मोटर्स पर रहा। एक में 4 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली तो दूसरे में 5 फीसदी की गिरावट आई। हीरो मोटो आज का हीरे रहा है तो वहीं, टाटा मोटर्स आज का जीरो रहा है। इसकी वजह पर नजर डालें तो हीरो मोटो के Q2 नतीजे शानदार रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 24 फीसदी बढ़ा है। कंपनी के मुताबिक आगे टू-व्हीलर मार्केट 8-10 फीसदी की ग्रोथ संभव है। कंपनी को नए लॉन्च और मार्केट बढ़ने का भी फायदा मिलेगा कंपनी आगे घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट में आउटपरफॉर्म कर सकती है।
हीरो मोटो पर ब्रोकरेज बुलिश
हीरो मोटो पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक को OVERWEIGHT रेटिंग देते हुए 6471 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, JM फाइनेंशियल ने इसके BUY रेटिंग देते हुए 6471 रुपए का लक्ष्य दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने भी इस स्टॉक को BUY रेटिंग देते हुए 6,500 रुपए का टारगेट सेट किया है।
हीरो मोटो पर मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि कंपनी का मार्केटकैप और नहीं घटेगा। स्कूटर, EVs, प्रीमियम बाइक में मार्केटशेयर बढ़ना पॉजिटिव है। FY28 तक मार्जिन बढ़कर 15.8% हो सकते हैं। वहीं, JM फाइनेंशियल का कहना है कि FY26E और FY27E वॉल्यूम अनुमान 0.3% बढ़ाया है। वहीं, EPS अनुमान में 1.6% और 4.8% की बढ़त संभव है। उधर मोतीलाल ओसवाल की राय है कि FY26–28 के बीच वॉल्यूम CAGR में करीब 6 फीसदी का उछाल मुमकिन है। नए लॉन्च और एक्सपोर्ट में उछाल से कंपनी की ग्रोथ को सहारा मिलेगा।
11 नवंबर को SIAM, हीरो, TVS, बजाज के अधिकारी नितिन गडकरी से मिले। इंडस्ट्री ने टू-व्हीलर में ABS की अच्छी और बुरी बातें बताईं। इंडस्ट्री ने चरणों में ABS को लागू करने की गुजारिश की है। इंडस्ट्री के मुताबिक ABS की वजह से मॉडल के हिसाब से दाम 4000-6000 रुपए बढ़ेंगे।
क्यों टूटा टाटा मोटर्स PV?
टाटा मोटर्स PV के Q2 नतीजे कमजोर रहे है। इसके नतीजे सभी पैमाने पर खराब रहे हैं। स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड दोनों में एडजेस्टेड घाटा हुआ है। JLR पर साइबर अटैक की वजह से 2,008 करोड़ रुपए का असर पड़ा है।
टाटा मोटर्स PV Q2 (स्टैंडअलोन) में 15 करोड़ रुपए के मुनाफे के मुकाबले 237 करोड़ रुपए का एडजेस्टेड घाटा हुआ है। मार्जिन 6 फीसदी से घटकर 2.4 फीसदी पर आ गया है।
इस अवधि में इसका रेवेन्यू 24.3% घटकर £4.9 Bn पर रही है। वहीं, EBITDA 1,330 bps घटकर -1.6% पर और EBIT मार्जिन 1,370 bps घटकर -8.6% रहा है।
JLR पर मैनेजमेंट कमेंट्री
कंपनी मैनेजमेंट का कहना है कि Q3 भी कमजोर रह सकती है। Q4 से हालात सामान्य हो सकते हैं। कंपनी ने EBIT मार्जिन गाइडेंस 5-7% से घटाकर 0-2% कर दिया है। कैश आउटफ्लो तकरीबन जीरो के मुकाबले बढ़कर £2.5 bn रहने की उम्मीद जताई गई है।
भारतीय कारोबार पर मैनेजमेंट कमेंट्री
टाटा मोटर्स PV का ग्रोथ अनुमान इंडस्ट्री के मुताबिक ही है। दूसरी छमाही में पैसेंजर व्हीकल ग्रोथ डबल डिजिट में रहनी संभव है। PV ICE कारोबार में डबल डिजिट मार्जिन संभव है। नवंबर में Sierra मॉडल लॉन्च हो रहा है। हैरियर और सफारी का नया पेट्रोल वैरियंट आएगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।