Q2 Results पर MOFSL की बिग रिपोर्ट, नतीजों के बाद अब किस सेक्टर पर करें फोकस?

Q2 के हीरो सेक्टरों की बात करें तो OMCs के मुनाफे में सालाना आधार पर 8.9 गुने की बढ़त हुई है। वहीं, मेटल्स का मुनाफा 25 फीसदी बढ़ा है। वही, टेलीकॉम घाटे से मुनाफे में आया है। जबकि, टेक्नोलॉजी सेक्टर में 8 फीसदी की सलाना ग्रोथ रही है। लेडिंग-NBFCs की सालाना ग्रोथ 13 फीसदी रही है। दूसरी तिमाही के अर्निंग्स ग्रोथ में OMCs,मेटल, टेलीकॉम, टेक और NBFCs-लेंडिंग का 90% योगदान रहा है

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 6:20 PM
Story continues below Advertisement
MOFSL की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Q2 में स्मॉलकैप का प्रदर्शन खराब रहा है। इस सेगमेंट के मुनाफे में सालाना आधार पर 5% की कमी आई है। 40% कंपनियों के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं

दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन खत्म हो चुका है। Q2 में कौन पास हुआ, कौन फेल, कौन से सेक्टर्स चमके, किनका प्रदर्शन फीका रहा है। यह सब बताने के लिए Q2 नतीजों पर मोतीलाल ओसवाल ने खास रिपोर्ट निकाली है। Q2 पर MOFSL की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Q2 के नतीजे अच्छे रहे हैं, लेकिन एक जैसा प्रदर्शन नहीं रहा है। निफ्टी के मुनाफे में सालाना आधार पर 2% की ग्रोथ रही है। निफ्टी के मुनाफे में लगातार छठी तिमाही में सिंगल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है। मिडकैप का शानदार प्रदर्शन रहा है। वहीं, स्मॉलकैप संघर्ष किया करता दिखा है। OMCs, मेटल, टेलीकॉम, टेक और लेंडिंग-NBFCs ने लीड किया है।

Q2 के हीरो सेक्टर

Q2 के हीरो सेक्टरों की बात करें तो OMCs के मुनाफे में सालाना आधार पर 8.9 गुने की बढ़त हुई है। वहीं, मेटल्स का मुनाफा 25 फीसदी बढ़ा है। वही, टेलीकॉम घाटे से मुनाफे में आया है। जबकि, टेक्नोलॉजी सेक्टर में 8 फीसदी की सलाना ग्रोथ रही है। लेडिंग-NBFCs की सालाना ग्रोथ 13 फीसदी रही है। दूसरी तिमाही के अर्निंग्स ग्रोथ में OMCs,मेटल, टेलीकॉम, टेक और NBFCs-लेंडिंग का 90% योगदान रहा है।


Q2 में लार्जकैप का प्रदर्शन

Q2 में लार्जकैप के प्रदर्शन पर नजर डालें तो मुनाफे में सालना आधार 10% की स्टेबल ग्रोथ देखने को मिली है। ऑयल एंड गैस, टेलीकॉम, मेटल और टेक कंपनियों से ग्रोथ को बूस्ट मिला है।

Q2 में मिडकैप का प्रदर्शन

दूसरी तिमाही में मिडकैप के मुनाफे में सालाना आधार पर 34% की ग्रोथ रही (23% का था अनुमान)। इस अवधि में 22 में 16 सेक्टर्स के मुनाफे में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है। MOFSL की रिपोर्ट के मुताबिक Q2 में मिडकैप के टॉपरों में ऑयल एंड गैस, मेटल, NBFC-लेंडिंग , PSU बैंक और रियल एस्टेट शामिल रहे हैं।

Q2 में पिछड़े स्मॉलकैप

MOFSL की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Q2 में स्मॉलकैप का प्रदर्शन खराब रहा है। इस सेगमेंट के मुनाफे में सालाना आधार पर 5% की कमी आई है। 40% कंपनियों के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं।

Q2 में बैंकिंग सेक्टर

बैंकिंग सेक्टर के NIM में अनुमान से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। लोन में मजबूत ग्रोथ रही है। CRR कट से H2 में मार्जिन को सपोर्ट संभव है।

Q2 में NBFC-लेंडिंग सेक्टर

इस रिपोर्ट के मुताबिक PV/2W/ट्रैक्टर/कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में डिमांड रिवाइवल के संकेत मिले हैं। सीजनल एसेट क्वालिटी पर दबाव बरकरार है।

Q2 में कंज्यूमर सेक्टर

कंज्यूमर सेक्टर की डिमांड मजबूत है। GST ट्रांजिशन औरअधिक मॉनसून से प्रदर्शन पर असर पड़ा है। इनका असर पैकेज्ड फूड से ज्यादा पर्सनल केयर पर पड़ा है।

Q2 में ऑयल एंड गैस

दूसरी तिमाही में OMCs के EBITDA में 33% की सालान ग्रोथ देखने को मिली है। OMCs को छोड़कर मुनाफे में सालाना आधार पर 4% कमी आई है।

Q2 में टेक्नोलॉजी कंपनियां

इन कंपनियों की रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 1.5% की कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ देखने को मिली है। इनमें इस अवधि में सीजनल मजबूती दिखी है। लो बेस से सेंटिमेंट में सुधार हुआ है।

Q2 में मेटल सेक्टर

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक दूसरी तिमाही में फेरस मेटल के EBITDA में सालाना आधार पर 41% की ग्रोथ रही है। वॉल्यूम भी मजबूत रहा है। नॉन-फेरस को बेहतर कमोडिटी प्राइस का सपोर्ट मिला है।

 

Stocks of the day : फुल रफ्तार में हीरो मोटो, टाटा मोटर्स PV ने हिट किया स्पीड ब्रेकर, जानिए क्यों

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।