Paytm Block Deal: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में कल 18 नवंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील होने जा रही है। SAIF III मॉरीशस, SAIF पार्टनर्स और Elevation Capital जैसी दिग्गज निवेशक कंपनी में अपनी कुल 2% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं। इस ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 1,281 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह इसके पिछले बंद भाव के मुकाबले 3.9% डिस्काउंट पर है। इस ब्लॉक डील के बाद 60 दिनों का लॉक-अप पीरियड होगा, जिसके दौरान निवेशक अतिरिक्त शेयर नहीं बेच सकेंगे।
पेटीएम के सितंबर तिमाही के नतीजों
पेटीएम ने हालिया सितंबर तिमाही में 211 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, हालांकि इसमें से 190 करोड़ रुपये की एकमुश्त इम्पेयरमेंट को समायोजित करने के बाद शुद्ध मुनाफा 21 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 24% बढ़कर 2,061 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसका श्रेय सब्सक्रिप्शन मर्चेंट्स की बढ़ोतरी, पेमेंट्स GMV में उछाल और फाइनेंशियल सर्विसेज के विस्तार को गया।
पेमेंट सर्विसेज से रेवेन्यू 25% बढ़कर 1,223 करोड़ रुपये हो गया। वहीं नेट पेमेंट रेवेन्यू 28% बढ़कर 594 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। कंपनी का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) 27% उछलकर 5.67 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसे क्रेडिट कार्ड UPI ट्रांजैक्शन और EMI जैसी ऑफर्डेबिलिटी सेवाओं से मदद मिली।
मर्चेंट सब्सक्रिप्शन में रिकॉर्ड
मर्चेंट सब्सक्रिप्शन का आंकड़ा 1.37 करोड़ तक पहुंच गया, जो सालाना आधार पर 25 लाख की बढ़ोतरी है। फाइनेंशियल सर्विसेज डिस्ट्रीब्यूशन से रेवेन्यू 63% बढ़कर 611 करोड़ रुपये रहा, जिसमें मर्चेंट लोन डिस्ट्रीब्यूशन का बड़ा योगदान रहा। इस तिमाही में लगभग 6.5 लाख ग्राहकों और मर्चेंट्स ने पेटीएम की फाइनेंशियल सर्विसेज का लाभ उठाया। कंपनी की मजबूत नकद स्थिति भी बरकरार है, जहां पेटीएम के पास ₹13,068 करोड़ कैश बैलेंस उपलब्ध है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।