Emcure Pharma Shares: इस कंपनी में कल 18 नवंबर को होगी बड़ी ब्लॉक डील, बिकेंगे ₹493 करोड़ के शेयर

Emcure Pharma Shares: एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के शेयरों में कल 18 नवंबर को बाजार खुलते ही एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म BC इनवेस्टमेंट्स (बेन कैपिटल) इस कंपनी में अपनी लगभग 2% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने की तैयारी कर रही है

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 10:26 PM
Story continues below Advertisement
Emcure Pharma Shares: इस ब्लॉक डील के शेयरों का न्यूनतम प्राइस 1,296.51 रुपये तक किया गया है

Emcure Pharma Shares: एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के शेयरों में कल 18 नवंबर को बाजार खुलते ही एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म BC इनवेस्टमेंट्स (बेन कैपिटल) इस कंपनी में अपनी लगभग 2% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने की तैयारी कर रही है।

इस ब्लॉक डील के शेयरों का न्यूनतम प्राइस 1,296.51 रुपये तक किया गया है। यह इसके 17 नवंबर के बंद भाव ₹1,394.10 की तुलना में करीब 7% डिस्काउंट पर है। अनुमान है कि इस डील का कुल आकार लगभग 493 करोड़ रुपये होगा।

इस ट्रांजैक्शन के तहत बेचे जाने वाले शेयरों पर 90 दिनों का लॉक-इन पीरियड लागू होगा, जिसके दौरान उन्हें दोबारा बेचा नहीं जा सकेगा। बता दें कि Q2 2025 के अंत में BC इनवेस्टमेंट्स के पास एमक्योर फार्मा की 6.3% हिस्सेदारी थी।


दूसरी तिमाही के नतीजे दमदार

एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के हालिया सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे मजबूत रहे थे। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 25.1% बढ़कर 243 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछली साल की इसी तिमाही में यह 194 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम भी 13.4% बढ़कर 2,269.8 करोड़ रुपये रही, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 2,001.9 करोड़ रुपये रहा था। यह बढ़ोतरी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेहतर प्रदर्शन और प्रमुख थेरेप्यूटिक सेगमेंट्स में मजबूत मांग के कारण संभव हुई।

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 25% बढ़कर 475.4 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि इसका EBITDA मार्जिन 19% से बढ़कर 21% हो गया। बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और लागत में कुशलता ने लाभप्रदता में सुधार किया।

कंपनी ने कहा कि भारतीय फॉर्म्यूलेशन बिजनेस से मजबूत ग्रोथ और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हेल्दी डिमांड ने समग्र प्रदर्शन को बल दिया। एमक्योर गाइनेकोलॉजी, कार्डियोवैस्कुलर, HIV एंटीवायरल्स और पेन मैनेजमेंट जैसी प्रमुख कैटेगरीज में विविध उत्पाद पोर्टफोलियो बनाए हुए है और उभरते बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए नए उत्पाद और रेग्युलेटरी फाइलिंग्स जारी रखे हुए है।

यह भी पढ़ें- AI शेयरों का फुटने वाला है बुलबुला? अब इस दिग्गज निवेशक ने बेची Nvidia में पूरी हिस्सेदारी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।