Stock markets : 17 नवंबर को निफ्टी 26,000 के ऊपर जाता दिखा। आज भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 388.17 अंक या 0.46 फीसदी बढ़कर 84,950.95 पर और निफ्टी 103.40 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 26,013.45 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1862 शेयरों में तेजी, 2068 शेयरों में गिरावट और 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर बजाज ऑटो, टाटा कंज्यूमर, आयशर मोटर्स, मैक्स हेल्थकेयर और मारुति सुजुकी टॉप गेनर रहे। जबकि टीएमपीवी,अदानी एंटरप्राइजेज,जियो फाइनेंशियल, इंटरग्लोब एविएशन और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट देखने को मिली है।
