Get App

Market outlook : बढ़त लेकर बंद हुआ बाजार, जानिए 18 नवंबर को कैसी रहेगी इसकी चाल

Market today : आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। ऑटो,बैंक, रियल्टी,कैपिटल गुड्स,कंज्यूमर ड्यूरेबल्स,पीएसयू बैंक 0.5-1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 0.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 4:27 PM
Market outlook : बढ़त लेकर बंद हुआ बाजार, जानिए 18 नवंबर को कैसी रहेगी इसकी चाल
एसबीआई सिक्योरिटीज के तकनीकी एवं डेरिवेटिव अनुसंधान हेड सुदीप शाह का कहना है कि मौजूदा चार्ट स्ट्रक्चर को देखते हुए लगता है कि निफ्टी जल्द ही 26150 के स्तर को पार कर सकता है

Stock markets : 17 नवंबर को निफ्टी 26,000 के ऊपर जाता दिखा। आज भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 388.17 अंक या 0.46 फीसदी बढ़कर 84,950.95 पर और निफ्टी 103.40 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 26,013.45 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1862 शेयरों में तेजी, 2068 शेयरों में गिरावट और 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर बजाज ऑटो, टाटा कंज्यूमर, आयशर मोटर्स, मैक्स हेल्थकेयर और मारुति सुजुकी टॉप गेनर रहे। जबकि टीएमपीवी,अदानी एंटरप्राइजेज,जियो फाइनेंशियल, इंटरग्लोब एविएशन और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट देखने को मिली है।

आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। ऑटो,बैंक, रियल्टी,कैपिटल गुड्स,कंज्यूमर ड्यूरेबल्स,पीएसयू बैंक 0.5-1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 0.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

18 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि डेली टाइम फ्रेम पर कुछ दिनों के कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी ऊपर की ओर रफ्तार पकड़ी। इसके अलावा, यह 21EMA से ऊपर बना हुआ है,जो एक अहम शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज है। डेली चार्ट पर RSI एक तेजी वाले क्रॉसओवर में है। इसके अलावा,एक हायर बॉटम का फॉर्मेशन एक बढ़ते बाजार का संकेत है। शॉर्ट टर्म में यह ट्रेंड मजबूत रहने की संभावना है। ऐसे में निफ्टी 26,200/26,350 की ओर बढ़ सकता है। निचले स्तर पर इसके लिए 25,800 पर सपोर्ट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें