Trading plan : 26150 के ऊपर जाने पर निफ्टी लगाएगा ऑल टाइम हाई, लॉन्ग रहें और गिरावट में पोजीशन जोड़ें

Trading Strategy : बाजार की इस तूफानी तेजी में अपनी आगे की रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी वापस 26,000 की दहलीज पर है। बैंक निफ्टी और मिडकैप में नया हाई लगा है। बैंक निफ्टी ने 59,000 का पहला टारेगट हासिल कर लिया है। 1-2 बड़े शेयरों के चलते निफ्टी थोड़ा कम चला है

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 3:26 PM
Story continues below Advertisement
Market Today : मिडकैप और स्मॉलकैप में शानदार मौके हैं। निफ्टी पर रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए 26,050-26,150 पर बड़ी रुकावट है

Market Today : बैंकिंग शेयरों में आज बुल्स का जोश हाई है। बैंक निफ्टी ने पिछले तीन दिनों में दूसरी बार नया शिखर बनाया है। ICICI BANK, HDFC BANK, AXIS बैंक ने बाजार में जोश भरा है। निफ्टी भी 75 अंक से ज्यादा चढ़कर 26000 तक पहुंचा है। मिडकैप भी इंडेक्स भी लाइफ टाइम हाई पर है। स्मॉलकैप शेयरों में भी रौनक है। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की तरफ एक और कदम बढ़ गया है। सरकारी ऑयल कंपनियों ने 2026 के लिए अमेरिका से LPG इंपोर्ट का करार किया है। सालाना इंपोर्ट का करीब 10 परसेंट हिस्सा US से आएगा।

बाजार में तूफानी तेजी

बाजार की इस तूफानी तेजी में अपनी आगे की रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी वापस 26,000 की दहलीज पर है। बैंक निफ्टी और मिडकैप में नया हाई लगा है। बैंक निफ्टी ने 59,000 का पहला टारेगट हासिल कर लिया है। 1-2 बड़े शेयरों के चलते निफ्टी थोड़ा कम चला है।


बाजार: अब क्या करें?

बाजार में अपनी रणनीति पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि लॉन्ग रहें और गिरावट में पोजीशन जोड़ें। अब ट्रेलिंग SL को बढ़ाकर 25,850 पर लाएं। बैंक निफ्टी अब भी बेहतर स्थिति में है है। मिडकैप और स्मॉलकैप में शानदार मौके हैं। निफ्टी पर रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए 26,050-26,150 पर बड़ी रुकावट है। 26,150 के ऊपर ऑल टाइम हाई की तरफ तेजी से बढ़ सकते हैं। इसके लिए 25,800-25,850 सपोर्ट जोन है।

बैंक निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि इसकी 59,000 के ऊपर सेटल होने की तैयारी है। इसके बाद 59,500 और 60,000 के लक्ष्य खुलेंगे। अब ट्रेलिंग SL को 58,500 पर लाएं।

कल के लिए रणनीति

अनुज सिंघल की राय है कि निफ्टी और बैंक निफ्टी में लॉन्ग सौदे लेकर जाएं। अब भी बैंक निफ्टी की प्लेसमेंट ज्यादा अच्छी है। बैंक निफ्टी 59,500 और 60,000 तक जा सकता है। निफ्टी को 52 Week High और All Time High के पास रजिस्टेंस मिल सकता है।

 

Groww stock price : एक अकेला Groww सब पर भारी, 1 लाख करोड़ रुपए के पार निकला कंपनी का मार्केट कैप

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।