Groww stock price : ब्रोकिंग इंडस्ट्री में हाल में लिस्ट हुई Groww (Billionbrains Garage Ventures) ने कमाल कर दिया है। आज के कारोबार सत्र में Groww का मार्केटकैप 1 लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया है। Groww का मार्केटकैप सभी ब्रोकिंग कंपनियों से ज्यादा हो गया है। लिस्टिंग के बाद Groww का शेयर 60 फीसदी भागा है। Groww का IPO प्राइस 100 रुपए प्रति शेयर था। ग्रो के शेयरों की इस जोरदार के साथ ही इस आईपीओ निवेशक सिर्फ चार ट्रेडिंग सेशन में 64 फीसदी से ज्यादा मुनाफा कमा चुके हैं। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 21.27 रुपए यानी 14.32 फीसदी की तेजी के साथ 170.40 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका इंट्राडे हाई 171.70 रुपए है।
एक अकेला Groww सब पर भारी
मार्केटकैप के हिसाब से देखें तो एक अकेला Groww सारी ब्रेकिंग कंपनियों पर भारी नजर आ रहा है। इसका मार्केटकैप आज 1 लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया। वहीं, MOFSL (AMC के साथ) का मार्केट 59,559 करोड़ रुपए पर नजर आ रहा है। जबकि, नुवामा वेल्थ का मार्केटकैप 26,629 पर दिख रहा है। आनंदराठी शेयर्स का मार्केट कैप 4,650 रुपए पर है। वहीं, एंजेल वन का मार्केटकैप 24,933 करोड़ रुपए और शेयर इंडिया सिक्योरिटीज का मार्केटकैप 3,703 करोड़ रुपए है। इसी तरह जियोजीत फाइनेंशियल का मार्केट कैप 1,932 करोड़ रुपए और 5Paisa कैपिटल का मार्केटकैप सिर्फ 903 करोड़ रुपए है।
बुधवार को 112 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुई थी कंपनी
Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures ने पिछले बुधवार को शेयर बाजार में कदम रखा था और एनएसई पर 112 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुई, जो 100 रुपये के इश्यू प्राइस से 12 फीसदी ज्यादा था। बाद में यह शेयर पहले कारोबारी सत्र में 28.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 128.85 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का आईपीओ 17.60 गुना भरा था।
Groww के को-फाउंडर और सीईओ ललित केशरे अरबपति क्लब में शामिल
इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Groww के को-फाउंडर और सीईओ ललित केशरे, कंपनी के शेयरों बाजार में मजबूत शुरुआत के बाद भारत के अरबपति क्लब में शामिल हो गए हैं। मध्य प्रदेश के लेपा गांव के एक किसान के बेटे का एक दिग्गज फिनटेक फर्म के हेड के रूप में उभरना भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में बढ़ते अवसरों को दर्शाता है। केशरे के पास वर्तमान में कंपनी के 55.91 करोड़ शेयर हैं यानी ग्रो में उनकी 9.06 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेयर की कीमत रिकॉर्ड 169 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचने के साथ, उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू 9448 करोड़ रुपये हो गई है,जो उन्हें लगभग 1 अरब डॉलर क्लब में शामिल कर देती।