IT Stocks: दिग्गज आईटी कंपनी एंफेसिस के शेयरों में आज बिकवाली की भारी आंधी आई और यह 3% से अधिक टूट गया। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव उन रिपोर्ट्स पर आया जिसमें दावा किया है कि इसका एक निवेशक अपनी हिस्सेदारी हल्की कर सकती है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज निवेशक ब्लैकस्टोन (Blackstone) ब्लॉक डील के जरिए एंफेसिस में अपनी हिस्सेदारी कम कर सकती है। इस खुलासे पर निवेशकों में भगदड़ मच गई और वे धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। निचले स्तर पर खरीदारी के दम पर शेयरों ने संभलने की नाकाम कोशिश की। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 3.24% की गिरावट के साथ ₹2680.60 (Mphasis Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.27% टूटकर ₹2877.70 तक आ गया था।
Mphasis के शेयरों को क्यों लगा झटका?
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैकस्टोन की योजना जल्द ही एंफेसिस में अपनी हिस्सेदारी हल्की करने की है। यह ब्लॉक डील काफी बड़ी हो सकती है लेकिन इस पर अभी आखिरी फैसला नहीं हो पाया है। सितंबर 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से ब्लैकस्टोन के पास एंफेसिस की 40.10% हिस्सेदारी है और ब्लैकस्टोन की यह होल्डिंग बीसीपी टॉपको आईएक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से है।
कैसी है एंफेसिस की कारोबारी सेहत?
एंफेसिस ने पिछले महीने सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे का ऐलान किया था। चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में आईसी सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी एंफेसिस का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11% बढ़कर ₹469 करोड़ पर पहुंच गया जिसमें कंपनी के इक्विटी ओनर्स के लिए ₹423.3 करोड़ है। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 10.34% बढ़कर ₹3,901.91 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर बात करें तो कंपनी का शुद्ध मुनाफा 6.18% और रेवेन्यू 4.53% बढ़ गया। कंपनी के सीईओ और एमडी नितिन राकेश का कहना है कि एआई पर फोकस बेहतर रिजल्ट दे रही है और सितंबर तिमाही में इसका टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू विन $52.8 करोड़ का रहा। इसमें से 87% तो न्यू-जेन सर्विसेज में थी।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एंफेसिस के शेयर पिछले साल 12 दिसंबर 2024 को ₹3239.55 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह चार महीने में 37.49% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹2025.05 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 35 एनालिस्ट्स में से 23 ने इसे खरीदारी, 7 ने होल्ड और 5 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹3550 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹2140 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।