Stocks to Watch: मंगलवार 18 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: मंगलवार 18 नवंबर को 10 कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। इन कंपनियों से जुड़े अहम बिजनेस अपडेट सामने आए हैं। इसके चलते इनके शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती हैं। देखें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 8:36 PM
Story continues below Advertisement
HCLTech ने दिग्गज चिपमेकर Nvidia के साथ मिलकर कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में एक इनोवेशन लैब शुरू की है।

Stocks to Watch: मंगलवार 18 नवंबर को शेयर बाजार में 10 कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इनसे जुड़े अहम कॉर्पोरेट अपडेट और डील्स सामने आए हैं। इसमें आईटी, रिन्यूएबल एनर्जी, इंफ्रा, फार्मा और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। आइए जानते हैं उन 10 कंपनियों के बारे में, जिनके शेयर मंगलवार के कारोबारी सत्र में फोकस में रहेंगे।

HCLTech

आईटी सर्विसेज कंपनी HCLTech ने दिग्गज चिपमेकर Nvidia के साथ मिलकर कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में एक इनोवेशन लैब शुरू की है। इसका मकसद कंपनियों को फिजिकल एआई और कॉग्निटिव रोबोटिक्स के इंडस्ट्री एप्लिकेशंस को खोजने, विकसित करने और बड़े पैमाने पर लागू करने में मदद करना है।


Infosys Ltd

Infosys Ltd ने अपना AI-first GCC मॉडल लॉन्च किया है, जो कंपनियों को अपने ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर को AI आधारित इनोवेशन हब में बदलने में मदद करेगा। यह मॉडल GCC को तेज, चुस्त और स्ट्रैटेजिक एसेट की तरह काम करने में सक्षम बनाता है। कंपनी ने बताया कि यह पेशकश उसके 100 से ज्यादा GCC प्रोजेक्ट्स से मिली अनुभव पर आधारित है।

Tata Power

टाटा पावर की सब्सिडियरी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने DCR कंप्लायंट सोलर प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है। यह प्रोजेक्ट NHPC के लिए राजस्थान के बीकानेर में 300 MW AC (450 MWp DC) क्षमता वाला है।

WPIL Ltd

WPIL की दक्षिण अफ्रीका स्थित सब्सिडियरी को METSI KEMATLA JV से MCWAP2 प्रोजेक्ट के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट Trans Caledon Tunnel Authority (South Africa) के लिए कराया जाएगा। कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू लगभग ₹426 करोड़ है।

JSW Energy

JSW Energy ने बताया कि कंपनी के डायरेक्टर (फाइनेंस) प्रीतेश विनय ने 13 साल बाद इस्तीफा दे दिया है। वह 31 दिसंबर 2025 तक पद पर बने रहेंगे ताकि ट्रांजिशन सही तरीके से हो सके। कंपनी ने नए उम्मीदवार की तलाश शुरू कर दी है। बोर्ड आंतरिक व बाहरी दोनों विकल्पों पर विचार कर रहा है।

JSW Infra

JSW Infra ने ओमान की सरकारी खनन कंपनी Minerals Development Oman (MDO) के साथ समझौता किया है। इसके तहत JSW Infra की स्टेप-डाउन होल्डिंग सब्सिडियरी JSW Overseas FZE, ओमान में South Minerals Port Company SAOC (Port SPV) नामक नई पोर्ट कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी।

AstraZeneca Pharma - Sun Pharma

AstraZeneca Pharma India और Sun Pharmaceutical Industries भारत में Sodium Zirconium Cyclosilicate (SZC) के लिए दूसरी ब्रांड पार्टनरशिप कर रही हैं। हाइपरकलीमिया (Hyperkalaemia) के इलाज में इस्तेमाल होने वाली इस दवा को अब दो अलग-अलग ब्रांड नामों से प्रमोट और डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा।

TVS Motors

TVS Motors ने केन्या में TVS Apache RTR 180 लॉन्च की है। इस लॉन्च के लिए कंपनी ने अफ्रीका में अपने लंबे समय से जुड़े डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर Car & General के साथ सहयोग किया है। अफ्रीका में Apache की एंट्री को कंपनी एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन मान रही है।

Fairchem Organics

Fairchem Organics ने बताया कि कंपनी का बोर्ड 20 नवंबर 2025, गुरुवार को एक अहम बैठक करेगा। इसमें फुली पेडअप इक्विटी शेयरों के बायबैक प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह प्रस्ताव SEBI के Buy-Back of Securities Regulations, 2018 (संशोधित) के अनुसार होगा।

Mphasis

सूत्रों के मुताबिक, Blackstone जल्द ही IT सर्विस कंपनी Mphasis में अपनी हिस्सेदारी कम करने की तैयारी में है। सितंबर तिमाही के अंत में Blackstone की Mphasis में 40.1% हिस्सेदारी थी, जो BCP Topco IX Pte Ltd नामक इकाई के जरिए होल्ड की गई थी।

आनंद राठी के शेयरों में लगातार 10वें दिन तेजी, लिस्टिंग के बाद से अब तक 87% उछला भाव

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।