Tata Motors PV पर ब्रोकरेजेज भी बेयरेश, साइबर हमले की आंच में 7% झुलसे शेयर

Tata Motors PV Shares: टाटा ग्रुप की पैसेंजर वेईकल्स कंपनी टाटा मोटर्स पीवी के शेयरों में आज बिकवाली की भारी आंधी आई और यह धड़ाम हो गया। सितंबर तिमाही के उम्मीद से कमजोर नतीजे पर निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। जानिए इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव क्यों आया और आगे इसकी चाल को लेकर ब्रोकरेज फर्मों का क्या कहना है?

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 4:27 PM
Story continues below Advertisement
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने Tata Motors PV को ₹300 के टारगेट प्राइस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।

Tata Motors PV Shares: जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) को साइबर अटैक के हमले से इतना करारा झटका लगा कि इसकी पैरेंट कंपनी टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स (Tata Motors PV) को स्टॉक मार्केट तक इसकी आंच महसूस हुई। सितंबर तिमाही के कमजोर कारोबार नतीजे, साइबर हमले के आशंका से अधिक झटके और पूरे साल के मार्जिन गाइडेंस में भारी कटौती पर आज इसके शेयर 7% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर पूरी तरह संभल नहीं पाए और अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.83% की गिरावट के साथ ₹372.70 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.26% टूटकर ₹363.15 तक आ गया था।

क्या कहना है ब्रोकरेज फर्मों का?

Jefferies

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टाटा मोटर्स पीवी को ₹300 के टारगेट प्राइस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। जेफरीज़ का अनुमान है कि साइबर हमले का असर तीसरी तिमाही तक जारी रहेगा और स्थिति सामान्य होने की संभावना चौथी तिमाही से ही है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जगुआर लैंड रोवर प्रतिस्पर्धा, बीईवी ट्रांजिशन के दबाव, चीन के कंजम्प्शन टैक्स, भारी डिस्काउंट और पुराने मॉडल जैसी चुनौतियों से जूझ रही है। जेफरीज का कहना है कि भारतीय पैसेंजर वेईकल्स पर निर्भरता जगुआर लैंड रोवर की कमजोरी का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त नहीं है।


Goldman Sachs

गोल्डमैन सैक्स ने ₹365 के टारगेट प्राइस पर टाटा मोटर्स पीवी को न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जगुआर लैंड रोवर की कारोबार दिक्कतों के चलते अनुमान से बड़े झटके पर इसकी सितंबर तिमाही खास नहीं रही। जगुआर लैंडरोवर का ऑपरेटिंग प्रॉफिट अनुमान से कमजोर रहा और मैनेजमेंट को अब दिसंबर तिमाही में उत्पादन में 30 हजार के गिरावट की उम्मीद है जोकि सितंबर तिमाही में उत्पादन में 20 हजार यूनिट्स की गिरावट से अधिक है।

CLSA

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने टाटा मोटर्स पीवी को ₹450 के टारगेट प्राइस के साथ आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने जिक्र किया है कि सितंबर महीने में पूरी तरह से प्रोडक्शन लॉस के चलते मार्जिन को झटका लगा और ईबीआईटी मार्जिन (-)2 के अनुमान की तुलना में (-)8.6% पर आ गया। ब्रोकरेज फर्म ने इस बात का भी जिक्र किया है कि अक्टूबर महीने में इसका आउटपुट 17 हजार यूनिट्स का रहा। कंपनी ने भारतीय पीवी में 5.8% के ईबीआईटीडीए मार्जिन का जिक्र किया है और छोटे-मंझले आकार की एसयूवी को जीएसटी दरों में कटौती के फायदे पर भारतीय कारोबार को लेकर यह पॉजिटिव बनी हुई है लेकिन जगुआर लैंडर रोवर के लिए ईबीआईटी गाइडेंस को घटाकर 0-2% कर दिया है।

Tata Motors PV Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी को ₹76170 करोड़ का मुनाफा, JLR ने घटाया मार्जिन गाइडेंस

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।