Delhi Blast Case News Update: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार (17 नवंबर) को कहा कि दिल्ली धमाके के दोषियों को पाताल से भी ढूंढ कर लाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके लिए हर हाल में कठोरतम सजा सुनिश्चित करेंगे। शाह ने उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को जड़ से खत्म करना सरकार की सामूहिक प्रतिबद्धता है। दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए विस्फोट में दो अन्य घायलों की अस्पताल में मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
