Get App

Emcure Pharma Shares: इस कंपनी में कल 18 नवंबर को होगी बड़ी ब्लॉक डील, बिकेंगे ₹493 करोड़ के शेयर

Emcure Pharma Shares: एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के शेयरों में कल 18 नवंबर को बाजार खुलते ही एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म BC इनवेस्टमेंट्स (बेन कैपिटल) इस कंपनी में अपनी लगभग 2% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने की तैयारी कर रही है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 10:26 PM
Emcure Pharma Shares: इस कंपनी में कल 18 नवंबर को होगी बड़ी ब्लॉक डील, बिकेंगे ₹493 करोड़ के शेयर
Emcure Pharma Shares: इस ब्लॉक डील के शेयरों का न्यूनतम प्राइस 1,296.51 रुपये तक किया गया है

Emcure Pharma Shares: एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के शेयरों में कल 18 नवंबर को बाजार खुलते ही एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म BC इनवेस्टमेंट्स (बेन कैपिटल) इस कंपनी में अपनी लगभग 2% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने की तैयारी कर रही है।

इस ब्लॉक डील के शेयरों का न्यूनतम प्राइस 1,296.51 रुपये तक किया गया है। यह इसके 17 नवंबर के बंद भाव ₹1,394.10 की तुलना में करीब 7% डिस्काउंट पर है। अनुमान है कि इस डील का कुल आकार लगभग 493 करोड़ रुपये होगा।

इस ट्रांजैक्शन के तहत बेचे जाने वाले शेयरों पर 90 दिनों का लॉक-इन पीरियड लागू होगा, जिसके दौरान उन्हें दोबारा बेचा नहीं जा सकेगा। बता दें कि Q2 2025 के अंत में BC इनवेस्टमेंट्स के पास एमक्योर फार्मा की 6.3% हिस्सेदारी थी।

दूसरी तिमाही के नतीजे दमदार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें