Paytm Block Deal: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में कल 18 नवंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील होने जा रही है। SAIF III मॉरीशस, SAIF पार्टनर्स और Elevation Capital जैसी दिग्गज निवेशक कंपनी में अपनी कुल 2% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं। इस ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 1,281 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह इसके पिछले बंद भाव के मुकाबले 3.9% डिस्काउंट पर है। इस ब्लॉक डील के बाद 60 दिनों का लॉक-अप पीरियड होगा, जिसके दौरान निवेशक अतिरिक्त शेयर नहीं बेच सकेंगे।
