Get App

Paytm के शेयरों में कल होगी बड़ी ब्लॉक डील, 3 निवेशक बेचेंगे ₹1,640 करोड़ के शेयर

Paytm Block Deal: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में कल 18 नवंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील होने जा रही है। SAIF III मॉरीशस, SAIF पार्टनर्स और Elevation Capital जैसी दिग्गज निवेशक कंपनी में अपनी कुल 2% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं। इस ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 1,281 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 10:56 PM
Paytm के शेयरों में कल होगी बड़ी ब्लॉक डील, 3 निवेशक बेचेंगे ₹1,640 करोड़ के शेयर
Paytm Block Deal: पेमेंट सर्विसेज से रेवेन्यू 25% बढ़कर 1,223 करोड़ रुपये हो गया

Paytm Block Deal: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में कल 18 नवंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील होने जा रही है। SAIF III मॉरीशस, SAIF पार्टनर्स और Elevation Capital जैसी दिग्गज निवेशक कंपनी में अपनी कुल 2% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं। इस ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 1,281 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह इसके पिछले बंद भाव के मुकाबले 3.9% डिस्काउंट पर है। इस ब्लॉक डील के बाद 60 दिनों का लॉक-अप पीरियड होगा, जिसके दौरान निवेशक अतिरिक्त शेयर नहीं बेच सकेंगे।

पेटीएम के सितंबर तिमाही के नतीजों

पेटीएम ने हालिया सितंबर तिमाही में 211 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, हालांकि इसमें से 190 करोड़ रुपये की एकमुश्त इम्पेयरमेंट को समायोजित करने के बाद शुद्ध मुनाफा 21 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 24% बढ़कर 2,061 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसका श्रेय सब्सक्रिप्शन मर्चेंट्स की बढ़ोतरी, पेमेंट्स GMV में उछाल और फाइनेंशियल सर्विसेज के विस्तार को गया।

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 142 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्जिन 7% पर पहुंच गया। पेटीएम का कंट्रीब्यूशन प्रॉफिट 35% बढ़कर 1,207 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जिसमें 59% का मार्जिन शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें