Get App

IND vs SA: भारतीय कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से हुए बाहर? टीम के साथ नहीं गए गुवाहाटी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण इंजर्ड हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब अच्छी खबर यह है कि शुभमन गिल को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 16 नवंबर, रविवार को अस्पताल जाकर गिल से मुलाकात भी की

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 11:02 PM
IND vs SA: भारतीय कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से हुए बाहर? टीम के साथ नहीं गए गुवाहाटी
टीम इंडिया कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

टीम इंडिया कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वह टीम के साथ बुधवार को गुवाहाटी नहीं जाएंगे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रहे टेस्ट मुकाबले में कप्तान गिल का खेलना संदिग्ध है। बता दें कि, कोलकाता टेस्ट के दौरान गिल की गर्दन में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

गर्दन में कॉलर पहनकर रहना होगा 

बता दें कि शुभमन गिल पिछले कई महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, और उनके वर्कलोड को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। बंगाल क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “गिल की गर्दन में तेज़ दर्द है। हम चोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते, लेकिन फिलहाल उन्हें गर्दन पर कॉलर पहनकर ही रहना होगा।”

गिल के गर्दन में लगी है चोट 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें