Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लगातार छठे दिन चढ़ा और एक महीने में दूसरी बार ऐसी तेजी देखने को मिली। इसी के साथ निफ्टी 50 ने 26,000 का लेवल फिर से हासिल कर लिया। यह 103 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।

Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लगातार छठे दिन चढ़ा और एक महीने में दूसरी बार ऐसी तेजी देखने को मिली। इसी के साथ निफ्टी 50 ने 26,000 का लेवल फिर से हासिल कर लिया। यह 103 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।
अब मंगलवार, 18 नवंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि सोमवार को बाजार में क्या खास हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी की टॉप गेनर कंपनियों में Eternal, Tata Consumer Products और Max Healthcare शामिल रहीं। वहीं Tata Motors Passenger Vehicles, Ultratech Cement और Jio Finance में मुनाफावसूली देखने को मिली, जिससे ये प्रमुख लूजर रहे।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिनमें PSU बैंक, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सबसे आगे रहे। ब्रॉडर मार्केट ने भी बेहतर प्रदर्शन किया, जहां निफ्टी मिडकैप 100 में 0.74% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.4% की बढ़त दर्ज हुई।
भारत-अमेरिका व्यापार डील पर नजर
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत से बाजार की धारणा और मजबूत हुई। इस जीत ने राजनीतिक स्थिरता का संकेत दिया और निवेशकों का भरोसा बढ़ाया।
मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि संभावित भारत-अमेरिका ट्रेड डील बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रिगर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि MOFSL कवरेज यूनिवर्स (330 से अधिक कंपनियां) ने Q2FY26 में सालाना आधार पर 12% की कमाई दर्ज की, जो अनुमान से बेहतर रही। इस वृद्धि को OMCs, टेलीकॉम, मेटल्स, टेक्नोलॉजी, NBFC लेंडिंग, सीमेंट और कैपिटल गुड्स ने आगे बढ़ाया।
खेमका ने कहा कि मिडकैप कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजों ने विकास की वापसी पर भरोसा मजबूत किया है। इससे आने वाले समय में अर्निंग अपग्रेड की संभावना दिखाई दे रही है। कुल मिलाकर, खेमका का मानना है कि बेहतर अर्निंग मोमेंटम, मजबूत घरेलू आर्थिक संकेतक और स्थिर नीतिगत माहौल की बदौलत बाजार में तेजी का रुझान आगे भी जारी रह सकता है।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक, अगर मौजूदा लेवल से निफ्टी मजबूती से ब्रेकआउट करता है, तो इंडेक्स निकट अवधि में 26,300-26,400 की ओर बढ़ सकता है। निफ्टी के लिए तात्कालिक सपोर्ट 25,900 पर है।
Centrum Broking के नीलेश जैन का कहना है कि मार्केट स्ट्रक्चर मजबूत बना हुआ है और यह नए रिकॉर्ड हाई का रास्ता खोल सकता है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 26,100 और 26,280 पर रेजिस्टेंस है, जबकि सपोर्ट लगातार ऊपर खिसक रहा है। 21-DMA अब लगभग 25,790 पर है। उनका कहना है कि किसी भी ढंग की गिरावट को खरीदारी के मौके की तरह इस्तेमाल किया जाएगा।
LKP Securities के रूपक डे का मानना है कि निकट अवधि का ट्रेंड मजबूती से पॉजिटिव है। इंडेक्स 26,200/26,350 की ओर बढ़ सकता है। सपोर्ट 25,800 पर है।
HDFC Securities के नंदीश शाह ने कहा कि निफ्टी सभी प्रमुख मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो हर टाइमफ्रेम पर मजबूती दिखाता है। उनका कहना है कि अगर निफ्टी 26,100 के ऊपर जाता है, तो यह नए ऑल-टाइम हाई 26,277 के ऊपर भी जा सकता है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।