Get App

HUL demerger: HUL की आइस-क्रीम यूनिट होगी अलग, डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट तय; जानें डिटेल

HUL demerger: HUL अपने आइसक्रीम बिजनेस को अलग कंपनी बना रही है। KWIL के शेयर सीधे शेयरधारकों को मिलेंगे। इस डिमर्जर में मौजूदा शेयरधारकों क्या मिलेगा, कैसे मिलेगा और रिकॉर्ड डेट क्या है, जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 9:07 PM
HUL demerger: HUL की आइस-क्रीम यूनिट होगी अलग, डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट तय; जानें डिटेल
HUL के शेयर मंगलवार को 0.86% की गिरावट के साथ 2,404.10 रुपये पर बंद हुए।

HUL demerger: हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने अपनी आइस-क्रीम यूनिट की डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया। दिग्गज फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी ने 5 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसी आधार पर यह तय होगा कि किन शेयरधारकों को आइसक्रीम बिजनेस स्पिन-ऑफ के तहत Kwality Wall’s (India) Ltd (KWIL) के शेयर मिलेंगे। HUL के शेयर मंगलवार को 0.86% की गिरावट के साथ 2,404.10 रुपये पर बंद हुए।

NCLT मंजूरी पूरी

यह फैसला तब आया, जब HUL को NCLT आदेश की प्रमाणित प्रति मिल गई। बोर्ड ने बताया कि स्कीम के क्लॉज 20 की सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। जैसे कि NCLT आदेश को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के साथ फाइल करना। ट्रिब्यूनल ने 30 अक्टूबर 2025 को डीमर्जर को मंजूरी दी थी और 6 नवंबर को सुधार आदेश जारी किया था।

ग्लोबल प्लान के तहत कदम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें