HUL demerger: हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने अपनी आइस-क्रीम यूनिट की डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया। दिग्गज फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी ने 5 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसी आधार पर यह तय होगा कि किन शेयरधारकों को आइसक्रीम बिजनेस स्पिन-ऑफ के तहत Kwality Wall’s (India) Ltd (KWIL) के शेयर मिलेंगे। HUL के शेयर मंगलवार को 0.86% की गिरावट के साथ 2,404.10 रुपये पर बंद हुए।
