Get App

BMC चुनाव से पहले 'महायुति' गठबंधन में दरार! शिवसेना कार्यकर्ताओं को BJP में शामिल करने पर, शिंदे के मंत्री कैबिनेट बैठक में नहीं हुए शामिल!

BMC Election: शिवसेना के मंत्री प्रताप सरनाईक ने स्वीकार किया कि पालघर, ठाणे और अन्य जिलों में BJP की ओर से शामिल किए गए लोगों को लेकर असंतोष था। हालांकि, पार्टी में ही उनके सहयोगी उदय सामंत ने दावा किया कि कोई असंतोष नहीं था और मंत्रियों ने बैठक का बहिष्कार नहीं किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 9:07 PM
BMC चुनाव से पहले 'महायुति' गठबंधन में दरार! शिवसेना कार्यकर्ताओं को BJP में शामिल करने पर, शिंदे के मंत्री कैबिनेट बैठक में नहीं हुए शामिल!
Maharashtra BMC Election: शिवसेना कार्यकर्ताओं को BJP में शामिल करने पर, शिंदे के मंत्री कैबिनेट बैठक में नहीं हुए शामिल!

महाराष्ट्र में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों (BMC Election) से पहले सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन में दरार के संकेत मंगलवार को तब मिले जब शिवसेना के ज्यादातर मंत्री साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए। माना जा रहा है कि सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से राज्य के कुछ हिस्सों में शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल किए जाने के विरोध में यह किया गया।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, शिवसेना के मंत्री प्रताप सरनाईक ने स्वीकार किया कि पालघर, ठाणे और अन्य जिलों में BJP की ओर से शामिल किए गए लोगों को लेकर असंतोष था। हालांकि, पार्टी में ही उनके सहयोगी उदय सामंत ने दावा किया कि कोई असंतोष नहीं था और मंत्रियों ने बैठक का बहिष्कार नहीं किया है।

सरनाईक ने कहा कि पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिवसेना के मंत्रियों ने बाद में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक की और इस निर्णय के साथ एक ‘समाधान’ निकाला गया कि महायुति के सहयोगियों को एक-दूसरे के नेताओं, पदाधिकारियों या पूर्व पार्षदों को शामिल करने से बचना चाहिए।

विपक्षी शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने मंत्रिमंडल का बहिष्कार करने के लिए प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के मंत्रियों की आलोचना करते हुए कहा कि यह स्वार्थी कृत्य है और लोगों का अपमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें