महाराष्ट्र में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों (BMC Election) से पहले सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन में दरार के संकेत मंगलवार को तब मिले जब शिवसेना के ज्यादातर मंत्री साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए। माना जा रहा है कि सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से राज्य के कुछ हिस्सों में शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल किए जाने के विरोध में यह किया गया।
