Lalu Pari-war: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में घमासान मचा हुआ है। RJD में जारी कलह पर पहली बार पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया है। राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया ने सोमवार (17 नवंबर) को लोगों और RJD कार्यकर्ताओं से अंदरूनी कलह को छोड़कर पार्टी की एकता और प्रदर्शन को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। RJD के नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया। विधानसभा चुनाव में आरजेडी 25 सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई।
