Get App

Maithili Thakur: कांग्रेस सांसद ने की मैथिली ठाकुर की तारीफ, सिर्फ 25 साल में BJP विधायक बनीं लोक गायिका

Bihar Election Result 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की युवा नेता मैथिली ठाकुर को विधायक बनने के बाद बधाइयों का तांता लगा हुआ है। लेकिन इन सबके बीच एक अप्रत्याशित और गर्मजोशी भरा बधाई वाला मैसेज सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। ये वायरल मैसेज किसी और का नहीं बल्कि कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम का है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 10:50 PM
Maithili Thakur: कांग्रेस सांसद ने की मैथिली ठाकुर की तारीफ, सिर्फ 25 साल में BJP विधायक बनीं लोक गायिका
Bihar Election Result 2025 : अलीनगर सीट पर मैथिली ठाकुर ने शानदार जीत दर्ज की है।

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे कम उम्र की विधायक बनने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) की युवा नेता मैथिली ठाकुर को बधाइयों का तांता लगा हुआ है। लेकिन इन सबके बीच एक अप्रत्याशित और गर्मजोशी भरा बधाई वाला मैसेज सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। ये वायरल मैसेज किसी और का नहीं बल्कि कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम का है। उन्होंने नवनिर्वाचित विधायक के लिए एक स्पेशल नोट पोस्ट किया है।

दरअसल, उन्होंने ठाकुर की एक तमिल में गाए गीत की तारीफ की है। जब मैथिली ठाकुर 20 साल की थीं तब उन्होंने इसे गाया था। ठाकुर का ये वीडियो पूरे तमिलनाडु में जबरदस्त वायरल है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर देश भर में इसे शेयर किया जा रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार, उन्होंने RJD के विनोद मिश्रा को 11,730 से ज़्यादा मतों से हराया।

कार्ति ने 2018 में आई अजित कुमार अभिनीत फिल्म "Viswasam" के तमिल गीत "Kannana Kanney" वाले उनके वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि उम्मीद है कि आपकी प्रतिभा और संगीत के प्रति जुनून विधायक होने के बावजूद कम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अपने जुनून को ऐसे ही जारी रखें। बता दें कि बिहार चुनाव में दरभंगा की अलीनगर विधानसभा सीट सुर्खियों में रही।

इस सीट पर पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली भोजपुरी लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इसके साथ ही, महज 25 साल की उम्र में विधायक बनने वाली मैथिली ने सबसे कम उम्र में विधानसभा पहुंचने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली मैथिली की उम्मीदवारी ने अलीनगर को बिहार की हॉट सीट में से एक बना दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें