Lalu Pari-war: 'यह परिवार का अंदरूनी मामला है...'; बेटी रोहिणी आचार्य के आरोपों पर लालू यादव ने तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी पर क्या बोले?

Lalu Pari-war: बिहार में करारी हार के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को पार्टी संस्थापक लालू प्रसाद यादव के परिवार में बढ़ती कलह से भी दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने भाई तेजस्वी यादव पर कई गंभीर आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है। इस पर लालू का पहला बयान सामने आया है

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 9:48 PM
Story continues below Advertisement
Lalu Pari-war: बेटी रोहिणी आचार्य के आरोपों पर लालू यादव ने पहली बार बयान दिया है

Lalu Pari-war: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में घमासान मचा हुआ है। RJD में जारी कलह पर पहली बार पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया है। राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया ने सोमवार (17 नवंबर) को लोगों और RJD कार्यकर्ताओं से अंदरूनी कलह को छोड़कर पार्टी की एकता और प्रदर्शन को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। RJD के नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया। विधानसभा चुनाव में आरजेडी 25 सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक पटना में पार्टी विधायकों की एक बैठक में लालू प्रसाद ने कहा, "यह एक आंतरिक पारिवारिक मामला है। इसे परिवार के भीतर ही सुलझा लिया जाएगा। मैं इसे सुलझाने के लिए मौजूद हूं।" राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक लालू ने पार्टी की करारी हार के बाद अपने बेटे तेजस्वी यादव का समर्थन किया। उन्हें 'भविष्य का नेता' बताया। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने पटना में पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक के दौरान यह टिप्पणी की।

तेजस्वी को मिला लालू का सहारा


सोमवार को हुई अपनी बैठक में RJD ने अपनी हार के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही मांग की है कि चुनाव मतपत्रों से कराए जाने चाहिए। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार RJD नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा, "यह जनादेश मशीनरी मैनेजमेंट से आया है... दुनिया में किसी भी राजनीतिक दल के लिए 90 प्रतिशत का स्ट्राइक रेट संभव नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा, "समीक्षा बैठक में पार्टी प्रमुख, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जी, जगदानंद सिंह और उदय नारायण सिंह जी सहित वरिष्ठ नेताओं ने जनादेश पर अपने विचार व्यक्त किए। यह स्पष्ट है कि न तो जनता और न ही राजनीतिक दल इस जनादेश को पचा पा रहे हैं। यह जनादेश मशीनरी मैनेजमेंट से आया है।"

हार पर भी हुई चर्चा!

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में 2025 के बिहार चुनाव में महागठबंधन के कमजोर प्रदर्शन पर चर्चा हुई है। महागठबंधन को बिहार में NDA ने करारी शिकस्त दी है। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा में NDA ने 202 सीट जीती। जबकि आरजेडी ने 143 सीटों पर लड़कर केवल 25 सीट ही हासिल कर सकी। चुनावी हार के साथ-साथ RJD को संस्थापक लालू प्रसाद के परिवार में बढ़ती कलह से भी दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

लालू परिवार पर रोहिणी आचार्य का सनसनीखेज आरोप

लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने रविवार को आरोप लगाया कि 'गंदा किडनी' दान करने के एवज में उन्हें रुपये और टिकट का लालच दिए जाने की बात कहकर अपमानित किया गया। सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उन्हें अनाथ बना दिया गया है। उन्होंने विवाहित महिलाओं को सलाह दी कि अगर पिता का बेटा हो, तो पिता को बचाने की गलती न करें।

रोहिणी ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा था कि वह राजनीति और परिवार से नाता तोड़ रही हैं। उन्होंने आरजेडी की चुनावी हार का जिम्मेदार अपने भाई तेजस्वी यादव के करीबी सहयोगियों हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले राज्यसभा सांसद संजय यादव और उत्तर प्रदेश के एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले रमीज को जिम्मेदार ठहराया था।

JDU-BJP के नेता हुए हमलावर

आरजेडी की इस पारिवारिक खटास पर JDU-BJP के नेताओं ने सोमवार को तेजस्वी यादव की कड़ी आलोचना की। उनका कहना था कि जो अपने घर की महिलाओं का सम्मान नहीं रख सके, वे बिहार के भविष्य की बात कैसे कर सकते हैं?

जनता दल यूनाइटेड (JDU) की बिहार इकाई के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा, "यह परिवार का मामला है और काश वे एकजुट रह पाते। लेकिन हाल में उस परिवार की बहू भी सामने आई थी। जो व्यक्ति बिहार चलाने का दावा करता है, अगर वह अपने परिवार की महिलाओं का सम्मान नहीं रख पाएगा, तो जनता खुद फैसला करेगी।"

कुशवाहा का इशारा तेज प्रताप यादव की अलग रह रही पत्नी ऐश्वर्या राय की ओर था, जिन्होंने यादव परिवार पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया था। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "बेटी का यह अपमान दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर लालू यादव की बेटी को सड़क पर आकर यह सब कहना पड़ रहा है, तो यह चिंताजनक स्थिति है। जनता लालू यादव और रोहिणी आचार्य का यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।"

ये भी पढ़ें-Delhi Blast: 'दोषियों को पाताल से भी ढूंढ कर लाएंगे'; दिल्ली ब्लास्ट को आतंकियों को अमित शाह की चेतावनी

उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी का नाम आज लोग जानते हैं तो वह लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की वजह से ही है। इस बीच, रोहिणी आचार्य के पार्टी छोड़ने के बाद लालू प्रसाद की तीन अन्य बेटियों राजलक्ष्मी, रागिनी और चंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें वे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होती दिख रही हैं। लेकिन तीनों ने मीडिया से बातचीत नहीं की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।