आधार कार्ड हर भारतीय के लिए सबसे जरुरी डाक्यूमेंट्स में से एक होता है। आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर का इस्तेमाल सिम लेने से लेकर बैंक खाता खोलने तक जैसे कई जरूरी चीजों में होता है। लेकिन अगर आपको मोबाइल नंबर बदलने या अपडेट करने की बात आती है, तो इसमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अभी तक आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए लोगों को लंबा इंतजार और बार-बार कागजी डाक्युमेंट जमा करना होता है। लेकिन अब ऐसान नहीं करना होगा।
