Get App

Sheikh Hasina: फांसी की सजा के बाद शेख हसीना के लिए अब आगे क्या, भारत सौंपेगा उन्हें वापस, क्या कहता है दोनों देशों के बीच हुआ करार?

Sheikh Hasina Death Sentence: ढाका में अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए मौत की सजा सुनाई है। सालों तक बांग्लादेश पर शासन करने वाली हसीना, एक छात्र विद्रोह के बाद अगस्त 2024 में देश छोड़कर भाग गईं। पूर्व प्रधानमंत्री ने एक बयान में इस फैसले की निंदा करते हुए इसे 'पक्षपातपूर्ण और राजनीति से प्रेरित' बताया। लेकिन सवाल है कि अब उनके लिए आगे क्या है

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 8:54 PM
Sheikh Hasina: फांसी की सजा के बाद शेख हसीना के लिए अब आगे क्या, भारत सौंपेगा उन्हें वापस, क्या कहता है दोनों देशों के बीच हुआ करार?
Sheikh Hasina: फांसी की सजा के बाद शेख हसीना के लिए अब आगे क्या

ढाका के युद्ध अपराध न्यायालय, जिसे इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (ICT) के नाम से जाना जाता है, उसने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराधों के मामले में मौत की सजा सुनाई है। इसी के बाद ये सवाल उठ रहा है कि अब हसीना के साथ क्या होगा या अब आगे उनके सामने क्या रास्ता है?

हसीना, जिन्होंने दशकों तक बांग्लादेश पर शासन किया, अगस्त 2024 में छात्र आंदोलन के जरिए सत्ता से हटाए जाने के बाद देश छोड़कर भाग गई थीं। अपने बयान में हसीना ने फैसले को "पक्षपाती और राजनीतिक रूप से प्रेरित" बताया।

फैसले के बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारत से मांग की कि वह हसीना को "तत्काल वापस सौंपे"। मंत्रालय ने कहा कि भारत ऐसा करने के लिए "दोनों देशों के बीच मौजूद प्रत्यर्पण संधि" के तहत बाध्य है।

मंत्रालय ने चेतावनी देते हुए कहा, "अगर कोई दूसरा देश इन व्यक्तियों- जो मानवता के खिलाफ अपराधों में दोषी ठहराए गए हैं- उन्हें शरण देता है, तो यह गंभीर रूप से गैर-दोस्ताना कदम और न्याय का अपमान होगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें