आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शेयरों में जबरदस्त तेजी के बाद अब बुलबुले के फूटने की आशंकाएं बढ़ती दिख रही हैं। इसी बीच बड़ी खबर आई है कि अमेरिकी अरबपति और टेक निवेशक पीटर थिल (Peter Thiel) की हेज फंड कंपनी Thiel Macro LLC ने सितंबर तिमाही के दौरान एनवीडिया (Nvidia) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी।
