Get App

AI शेयरों का फुटने वाला है बुलबुला? अब इस दिग्गज निवेशक ने बेची Nvidia में पूरी हिस्सेदारी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शेयरों में जबरदस्त तेजी के बाद अब बुलबुले के फूटने की आशंकाएं बढ़ती दिख रही हैं। इसी बीच बड़ी खबर आई है कि अमेरिकी अरबपति और टेक निवेशक पीटर थिल (Peter Thiel) की हेज फंड कंपनी Thiel Macro LLC ने सितंबर तिमाही के दौरान एनवीडिया (Nvidia) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 9:15 PM
AI शेयरों का फुटने वाला है बुलबुला? अब इस दिग्गज निवेशक ने बेची Nvidia में पूरी हिस्सेदारी
थिल मैक्रो ने अपने पास मौजूद Nvidia के सभी 5,37,742 शेयर बेच दिए हैं

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शेयरों में जबरदस्त तेजी के बाद अब बुलबुले के फूटने की आशंकाएं बढ़ती दिख रही हैं। इसी बीच बड़ी खबर आई है कि अमेरिकी अरबपति और टेक निवेशक पीटर थिल (Peter Thiel) की हेज फंड कंपनी Thiel Macro LLC ने सितंबर तिमाही के दौरान एनवीडिया (Nvidia) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी।

थिल मैक्रो ने अपने पास मौजूद एनवीडिया के सभी 5,37,742 शेयर बेच दिए हैं। इनकी कीमत 30 सितंबर के बंद भाव के हिसाब से करीब 100 मिलियन डॉलर (लगभग 830 करोड़ रुपये) बैठती है। इस बिकवाली के बाद थिल मैक्रो का अब सबसे बड़ा दांव एपल, माइक्रोसॉफ्ट और टेस्ला के शेयरों पर है।

AI बुलबुले को लेकर बढ़ती चिंता

थिल का यह कदम ऐसे समय आया है जब AI सेक्टर में ओवरवैल्यूएशन और बुलबुला बनने की चर्चा तेज है। एनवीडिया दुनिया की सबसे बड़ी AI चिप्स बनाने वाली कंपनी है। कुछ समय पहले यह दुनिया की सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनी भी बन गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें