Get App

8th Pay Commission: डिफेंस कर्मचारी कर रहे हैं ToR रिवाइज करने की मांग, 69 लाख पेंशनर्स हैं परेशान

8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने हाल ही में 8वें वेतन आयोग के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) जारी किए हैं और साथ ही इसके लिए चेयरमैन और दो सदस्यों की नियुक्ति भी कर दी है। लेकिन सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में रिटायर्ड कर्मचारियों में नाराजगी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 8:22 PM
8th Pay Commission: डिफेंस कर्मचारी कर रहे हैं ToR रिवाइज करने की मांग, 69 लाख पेंशनर्स हैं परेशान
8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने हाल ही में 8वें वेतन आयोग के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) जारी किए हैं।

8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने हाल ही में 8वें वेतन आयोग के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) जारी किए हैं और साथ ही इसके लिए चेयरमैन और दो सदस्यों की नियुक्ति भी कर दी है। लेकिन सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में रिटायर्ड कर्मचारियों में नाराजगी है। खासकर All India Defence Employees Federation (AIDEF) ने इस पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि 8th CPC के ToR में 69 लाख पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स की पेंशन रिविजन को बिल्कुल शामिल नहीं किया गया है, जो अनुचित है

AIDEF के जनरल सेक्रेटरी सी श्रीकुमार ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखकर 8th CPC के ToR में जरूरी बदलाव की मांग की हैइस पत्र की एक कॉपी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी भेजी गई है। उनका कहना है कि इतने बड़े वर्ग को बाहर रखना न केवल गलत है बल्कि उन लोगों के साथ अन्याय है जिन्होंने 3035 साल देश की सेवा की है।

7th CPC और 8th CPC के ToR में बड़ा अंतर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें