Get App

Gainers & Losers: Yes Bank, Marico और Easy Trip Planners समेत ये 10 स्टॉक्स, खास वजहों से रही तेज हलचल

Gainers & Losers: आज लगातार छठे दिन सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में रहे। स्टॉक्स में बात करें तो हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यस बैंक (Yes Bank), मैरिको (Marico), ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners) और टाटा मोटर्स पीवी (Tata Motors PV) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarma
अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 16:20
Gainers & Losers: Yes Bank, Marico और Easy Trip Planners समेत ये 10 स्टॉक्स, खास वजहों से रही तेज हलचल

Narayana Hrudayalaya । मौजूदा भाव: ₹2027.90 (+15.65%)
धमाकेदार कारोबारी नतीजे और विस्तार की योजना पर नारायणा ह्रदयालय के शेयर आज इंट्रा-डे में 19.43% के उछाल के साथ ₹2094.30 तक पहुंच गए। सितंबर 2025 तिमाही में नारायणा ह्रदयालय का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20.3% और शुद्ध मुनाफा 29.9% बढ़कर ₹258.83 करोड़ पर पहुंच गया। इसकी योजना वित्त वर्ष 2030 तक अपनी बेड कैपेसिटी को बढ़ाकर 7,650 से अधिक करने की है जोकि अभी 5,750 पर है।

Yes Bank । मौजूदा भाव: ₹23.16 (+2.98%)
जापान के दिग्गज वित्तीय संस्थान सुमिटोमो मितसुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) की योजना मंजूरी मिलने पर यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की है और इस खुलासे पर आज यस बैंक के शेयर इंट्रा-डे में 3.69% उछलकर ₹23.32 पर पहुंच गए।

Saatvik Green । मौजूदा भाव: ₹466.15 (+3.04%)
₹178 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट पर सात्विक ग्रीन के श्यर आज इंट्रा-डे में 4.32% उछलकर ₹471.95 पर पहुंच गए।

Marico । मौजूदा भाव: ₹760.00 (+2.79%)
मैरिको के सीईओ सौगात गुप्ता ने पंचवर्षीय चक्र के पहले साल में 25% की रेवेन्यू ग्रोथ और फिर बाकी वर्षों में 11-12% की चक्रवृद्धि रफ्तार से ₹20 हजार करोड़ से अधिक के रेवेन्यू की योजना पेश की तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 3.45% उछलकर ₹764.85 पर पहुंच गए।

ideaForge Tech । मौजूदा भाव: ₹503.00 (+8.04%)
मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से कुल ₹107 करोड़ के दो ऑर्डर पर आइडियाफोर्ज टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 12.20% उछलकर ₹522.35 पर पहुंच गए।

Bharat Forge । मौजूदा भाव: ₹1383.65 (-0.97%)
ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने भारत फोर्ज को फिर से सेल रेटिंग दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.16% टूटकर ₹1381.00 पर आ गए। हालांकि ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹1230 किया तो गिरावट सीमित रही।

Tata Motors PV । मौजूदा भाव: ₹372.70 (-4.83%)
जगुआर लैंड रोवर (JLR) को साइबर अटैक के चलते अनुमान से अधिक झटके पर टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.26% टूटकर ₹363.15 पर आ गए।

Afcons Infra । मौजूदा भाव: ₹402.80 (-1.24%)
एफकॉन्स इंफ्रा ने पूरे साल के रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान को 20% से घटाकर 10% किया तो शेयरों को शॉक लगा और इंट्रा-डे में यह 1.43% टूटकर ₹402.00 पर आ गया। कंपनी ने एल1 ऑर्डर कंवर्जन में देरी और जल जीवन मिशन जैसे प्रोजेक्ट में पेमेंट इश्यू के चलते ही इस अनुमान में कटौती की है।

Easy Trip Planners । मौजूदा भाव: ₹7.72 (-3.02%)
कंसालिडेटेड लेवल पर सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹26.80 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹36.04 करोड़ के शुद्ध घाटे में आने पर ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.77% टूटकर ₹7.58 पर आ गए।

Veritas (India) । मौजूदा भाव: ₹248.50 (-1.99%)
वेरिटास के सीएफओ राकेश भड़ूचा के इस्तीफे पर आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 2% टूटकर ₹248.50 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए जोकि इसका एक साल का लोअर लेवल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें