मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा है कि बिहार में एनडीए की जबर्दस्त जीत इंडियन स्टॉक मार्केट्स के लिए टॉनिक की तरह है। इससे निफ्टी 50 में जारी तेजी को नई रफ्तार मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि एनडीए ने बिहार में कुल 243 सीटों में से 202 सीटें जीती हैं। उसने 46.6 फीसदी वोट शेयर हासिल किया है। इससे पॉलिसी में निरंतरता, गवर्नेंस में स्टैबिलिटी और ग्रोथ आधारित राजनीतिक माहौल को मजबूती मिली है। बिहार विधानसभा के ये नतीजे तब आए हैं, जब इकोनॉमी की सेहत अच्छी है और अर्निंग्स ग्रोथ बेहतर दिख रही है।
