Get App

बिहार चुनाव के नतीजों के बाद शेयर बाजार ऊंची उड़ान भरने को तैयार, जानिए मोतीलाल ओसवाल ने ऐसा क्यों कहा

मोतीलाल ओसवाल की यह रिपोर्ट 17 नवंबर को स्टॉक मार्केट ओपन होने से पहले आई। बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजे 14 नवंबर को आए थे, जिस दिन स्टॉक मार्केट में काफी उतारचढ़ाव था। हालांकि, बाद में बाजार के प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद हुए थे। 17 नवंबर को भी स्टॉक मार्केट में तेजी दिखी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 11:30 PM
बिहार चुनाव के नतीजों के बाद शेयर बाजार ऊंची उड़ान भरने को तैयार, जानिए मोतीलाल ओसवाल ने ऐसा क्यों कहा
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार चुनाव के नतीजों से स्टॉक मार्केट्स के अच्छे दिन लौटने के संकेत मिले हैं।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा है कि बिहार में एनडीए की जबर्दस्त जीत इंडियन स्टॉक मार्केट्स के लिए टॉनिक की तरह है। इससे निफ्टी 50 में जारी तेजी को नई रफ्तार मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि एनडीए ने बिहार में कुल 243 सीटों में से 202 सीटें जीती हैं। उसने 46.6 फीसदी वोट शेयर हासिल किया है। इससे पॉलिसी में निरंतरता, गवर्नेंस में स्टैबिलिटी और ग्रोथ आधारित राजनीतिक माहौल को मजबूती मिली है। बिहार विधानसभा के ये नतीजे तब आए हैं, जब इकोनॉमी की सेहत अच्छी है और अर्निंग्स ग्रोथ बेहतर दिख रही है।

बिहार चुनाव के नतीजों के बाद बाजार का सेंटीमेंट मजबूत

मोतीलाल ओसवाल की यह रिपोर्ट 17 नवंबर को स्टॉक मार्केट ओपन होने से पहले आई। बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजे 14 नवंबर को आए थे, जिस दिन स्टॉक मार्केट में काफी उतारचढ़ाव था। हालांकि, बाद में बाजार के प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद हुए थे। 17 नवंबर को भी स्टॉक मार्केट में तेजी दिखी। निफ्टी 50 आखिर में 103 प्वाइंट्स चढ़कर 26,013 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 388 प्वाइंट्स चढ़कर 84,950 पर बंद हुआ। इससे मार्केट में तेजी का ट्रेंड जारी रहने का संकेत मिलता है।

स्टॉक मार्केट पकड़ सकता है रफ्तार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें