IT Stocks: दिग्गज आईटी कंपनी एंफेसिस के शेयरों में आज बिकवाली की भारी आंधी आई और यह 3% से अधिक टूट गया। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव उन रिपोर्ट्स पर आया जिसमें दावा किया है कि इसका एक निवेशक अपनी हिस्सेदारी हल्की कर सकती है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज निवेशक ब्लैकस्टोन (Blackstone) ब्लॉक डील के जरिए एंफेसिस में अपनी हिस्सेदारी कम कर सकती है। इस खुलासे पर निवेशकों में भगदड़ मच गई और वे धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। निचले स्तर पर खरीदारी के दम पर शेयरों ने संभलने की नाकाम कोशिश की। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 3.24% की गिरावट के साथ ₹2680.60 (Mphasis Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.27% टूटकर ₹2877.70 तक आ गया था।
