Get App

IT Stocks: इस आईटी शेयर के लिए नई स्ट्रैटेजी का टाइम? ब्लैकस्टोन बेचने वाली है बड़ी हिस्सेदारी

IT Stocks: यह आईटी कंपनी अगर आपके पोर्टफोलियो में है तो फटाफट अपनी स्ट्रैटजी फिर से तय करें क्योंकि ब्लैकस्टोन इसमें अपनी बड़ी हिस्सेदारी हल्की कर सकती है। यह इसलिए अहम है क्योंकि इस कंपनी में ब्लैकस्टोन की हिस्सेदारी 40% है। चेक करें कि यह कौन-सा स्टॉक है और इसकी कारोबारी सेहत कैसी है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 5:12 PM
IT Stocks: इस आईटी शेयर के लिए नई स्ट्रैटेजी का टाइम? ब्लैकस्टोन बेचने वाली है बड़ी हिस्सेदारी
IT Stocks: दिग्गज आईटी कंपनी Mphasis के शेयरों में आज बिकवाली की भारी आंधी आई और यह 3% से अधिक टूट गया। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव उन रिपोर्ट्स पर आया जिसमें दावा किया है कि इसका एक निवेशक अपनी हिस्सेदारी हल्की कर सकती है।

IT Stocks: दिग्गज आईटी कंपनी एंफेसिस के शेयरों में आज बिकवाली की भारी आंधी आई और यह 3% से अधिक टूट गया। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव उन रिपोर्ट्स पर आया जिसमें दावा किया है कि इसका एक निवेशक अपनी हिस्सेदारी हल्की कर सकती है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज निवेशक ब्लैकस्टोन (Blackstone) ब्लॉक डील के जरिए एंफेसिस में अपनी हिस्सेदारी कम कर सकती है। इस खुलासे पर निवेशकों में भगदड़ मच गई और वे धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। निचले स्तर पर खरीदारी के दम पर शेयरों ने संभलने की नाकाम कोशिश की। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 3.24% की गिरावट के साथ ₹2680.60 (Mphasis Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.27% टूटकर ₹2877.70 तक आ गया था।

Mphasis के शेयरों को क्यों लगा झटका?

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैकस्टोन की योजना जल्द ही एंफेसिस में अपनी हिस्सेदारी हल्की करने की है। यह ब्लॉक डील काफी बड़ी हो सकती है लेकिन इस पर अभी आखिरी फैसला नहीं हो पाया है। सितंबर 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से ब्लैकस्टोन के पास एंफेसिस की 40.10% हिस्सेदारी है और ब्लैकस्टोन की यह होल्डिंग बीसीपी टॉपको आईएक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से है।

कैसी है एंफेसिस की कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें