Dhurandhar: आदित्य धर की फिल्म धुरंधर का ट्रेलर रिलीज के लिए तैयार है। रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय खन्ना का पहला लुक रिवील कर फिल्म को और हाइप दे दी है। यह फिल्म पहले से ही उरी के बाद धर की सबसे पॉपुलर प्रोजेक्ट्स में से एक बन चुकी है। खून से लथपथ, सीरियस लुक में अक्षय की नई फोटो ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। रणवीर ने इसे कैप्शन दिया- द एपेक्स प्रिडेटर।
