Oppo अपना Find X9 सीरीज भारत में 18 नवंबर को लॉन्च करने वाला है। ऐसे में Oppo Find X9 Pro और Find X9 की ऑनलाइन कीमते सामने आई है। लीक के मुताबिक, इस सीरीज का स्टैंडर्ड मॉडल 75,000 रुपये से कम में लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा, लीक से यह भी जानकारी भी मिली है कि भारत में Pro मॉडल एक ही 16GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है। जबकि वनिला Oppo Find X9 मॉडल दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय मॉडल में वही MediaTek Dimensity 9500 SoC दिया जाएगा, जो इसके चीनी वर्जन में मौजूद है। चलिए अब Oppo Find X9 Series के संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
