Get App

Stocks to Watch: 17 नवंबर को Maruti Suzuki, Oil India समेत इन शेयरों में दिख सकती है तेज हलचल

शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 84.11 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 84,562.78 पर और एनएसई निफ्टी 30.90 अंक या 0.12 प्रतिशत चढ़कर 25,910.05 पर बंद हुआ। बीते पूरे सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 1,346.5 अंक या 1.61 प्रतिशत चढ़ा। निफ्टी 417.75 अंक या 1.64 प्रतिशत मजबूत हुआ

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 16, 2025 पर 3:40 PM
Stocks to Watch: 17 नवंबर को Maruti Suzuki, Oil India समेत इन शेयरों में दिख सकती है तेज हलचल
शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद कुछ कंपनियां ने तिमाही नतीजों और नए डेवलपमेंट्स की सूचना दी।

17 नवंबर को शेयर बाजार खुलने पर कई कंपनियों के शेयरों पर खास नजर रहेगी। इनमें से कुछ कंपनियों ने शुक्रवार, 14 नवंबर को मार्केट बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी किए, कुछ ने नई डील और कॉन्ट्रैक्ट्स की डिटेल शेयर कीं तो कुछ ने अन्य तरह के ​डेवलपमेंट्स के बारे में शेयर बाजारों को बताया। ऐसे में सोमवार के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों में तेज हलचल देखी जा सकती है। लिस्ट में कौन से शेयर शामिल हैं, आइए जानते हैं...

Maruti Suzuki

कंपनी ने 9 दिसंबर, 2024 और 29 अप्रैल, 2025 के बीच बनीं 39,506 ग्रैंड विटारा कारों को स्पीडोमीटर में संभावित खराबी के कारण वापस मंगाया है। फॉल्टी स्पीडोमीटर ईंधन स्तर को गलत दिखा सकता है।

Oil India

सब समाचार

+ और भी पढ़ें