Get App

वॉरेन बफे ने फिर बेचे Apple के शेयर, Alphabet में लगाया 4.9 अरब डॉलर का दांव, जानिए डिटेल

वॉरेन बफे अपनी सीईओ पद की जिम्मेदारी से विदाई की ओर बढ़ रहे हैं और इसी के साथ बर्कशयार हैथवे (Berkshire Hathaway) लगातार अपने इनवेस्मेंट पोर्टफोलियो में बड़े बदलाव कर रहा है। बर्कशयार हैथवे ने दो स्टॉक्स- एपल (Apple) और बैंक ऑफ अमेरिका (Bank of America) में अपनी हिस्सेदारी घटाई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 8:17 PM
वॉरेन बफे ने फिर बेचे Apple के शेयर, Alphabet में लगाया 4.9 अरब डॉलर का दांव, जानिए डिटेल
बर्कशायर की बैलेंस शीट में इस समय 382 अरब डॉलर का रिकॉर्ड कैश मौजूद है

वॉरेन बफे अपनी सीईओ पद की जिम्मेदारी से विदाई की ओर बढ़ रहे हैं और इसी के साथ बर्कशयार हैथवे (Berkshire Hathaway) लगातार अपने इनवेस्मेंट पोर्टफोलियो में बड़े बदलाव कर रहा है। बर्कशयार हैथवे ने दो स्टॉक्स- एपल (Apple) और बैंक ऑफ अमेरिका (Bank of America) में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। दूसरी ओर उनकी कंपनी ने अल्फाबेट (गूगल की पैरेंट कंपनी) में लगभग 4.9 अरब डॉलर का नया दांव लगाया है।

यह बदलाव धीरे-धीरे किया जा रहा है, लेकिन साफ संकेत देता है कि बर्कशायर आने वाले वर्षों में अपना भरोसा किन क्षेत्रों में रखना चाहता है।

अमेरिकी स्टॉक एक्सचेजों में दाखिल फाइलिंग्स के मुताबिक, बर्कशायर ने अल्फाबेट के 1.78 करोड़ शेयर खरीदे हैं, जिनकी कीमत शुक्रवार के क्लोजिंग के हिसाब से 4.9 अरब डॉलर बैठती है। टेक सेक्टर से हमेशा दूरी बनाने वाली बफे की कंपनी के लिए यह एक खास कदम है। गूगल का AI, क्लाउड और डेटा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा दांव इस निवेश को और अहम बनाता है।

अल्फाबेट में यह खरीदारी बर्कशायर की रणनीति में धीरे-धीरे बदलते रुझान को दिखाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें