वॉरेन बफे अपनी सीईओ पद की जिम्मेदारी से विदाई की ओर बढ़ रहे हैं और इसी के साथ बर्कशयार हैथवे (Berkshire Hathaway) लगातार अपने इनवेस्मेंट पोर्टफोलियो में बड़े बदलाव कर रहा है। बर्कशयार हैथवे ने दो स्टॉक्स- एपल (Apple) और बैंक ऑफ अमेरिका (Bank of America) में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। दूसरी ओर उनकी कंपनी ने अल्फाबेट (गूगल की पैरेंट कंपनी) में लगभग 4.9 अरब डॉलर का नया दांव लगाया है।
