भारत के इंडस्ट्रियल कैपेक्स साइकल में अब एक नया रोटेशन दिख रहा है। ब्रोकरेज फर्म UBS का मानना है कि आने वाले सालों में पावर इक्विपमेंट वैल्यू चेन और डिफेंस सेक्टर में भारी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। UBS के इंडिया इंडस्ट्रियल एनालिस्ट अमित महावर ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में इस ट्रेंड का विश्लेषण किया।
