Get App

शेयर बाजार में अब ये 2 थीम कराएंगे कमाई? UBS को भारी ग्रोथ की दिख रही उम्मीद

भारत के इंडस्ट्रियल कैपेक्स साइकल में अब एक नया रोटेशन दिख रहा है। ब्रोकरेज फर्म UBS का मानना है कि आने वाले सालों में पावर इक्विपमेंट वैल्यू चेन और डिफेंस सेक्टर में भारी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। डिफेंस सेक्टर में सरकार आयात पर निर्भरता घटाने पर जोर दे रही है, जिसका फायदा अब टियर-2 और टियर-3 कंपनियों तक भी पहुंच रहा है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 4:53 PM
शेयर बाजार में अब ये 2 थीम कराएंगे कमाई? UBS को भारी ग्रोथ की दिख रही उम्मीद
UBS के अमित महावर ने बताया कि इलेक्ट्रिकल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (ECD) सेक्टर में मांग कमजोर है

भारत के इंडस्ट्रियल कैपेक्स साइकल में अब एक नया रोटेशन दिख रहा है। ब्रोकरेज फर्म UBS का मानना है कि आने वाले सालों में पावर इक्विपमेंट वैल्यू चेन और डिफेंस सेक्टर में भारी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। UBS के इंडिया इंडस्ट्रियल एनालिस्ट अमित महावर ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में इस ट्रेंड का विश्लेषण किया।

महावर ने कहा पिछले डेढ़ सालों के दौरान इंडस्ट्रियल कैपिटल एक्सपेंडिचर में कुछ नरमी जरूर आई है, लेकिन पावर इक्विपमेंट इकोसिस्टम में डिमांड बेहद मजबूत बनी हुई है। उन्होंने बताया कि केबल्स, ट्रांसफॉर्मर्स और स्विचगियर जैसे सेगमेंट लगातार सेहतमंद ऑर्डर इनफ्लो देख रहे हैं। इसमें घरेलू मांग के साथ-साथ ग्लोबल डिमांड भी मजबूत भूमिका निभा रही है।

उन्होंने कहा कि “ऑर्डरिंग मोमेंटम, शॉर्ट-साइकल इंडस्ट्रियल सेगमेंट्स की तुलना में कहीं ज्यादा मजबूत है, और यही अगले ग्रोथ साइकल का संकेत देता है।”

UBS का अनुमान है कि अगले 2–3 वर्षों में पावर जनरेशन इक्विपमेंट सबसे बड़ा पॉजिटिव सरप्राइज दे सकता है। इसमें थर्मल, विंड और सोलर, तीनों ही कैटेगरीज शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें