Sagility Shares: सैजिलिटी लिमिटेड के शेयरों में इस हफ्ते शुक्रवार 14 नवंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली थी। अब जानकारी मिली है कि इस ब्लॉक डील में कंपनी की नीदरलैंड स्थित प्रमोटर सैजिलिटी बी वी (Sagility B V) ने कंपनी में अपनी 16.4% हिस्सेदारी बेच दी है। हालांकि इस ब्लॉक डील के बावजूद सैजिलिटी के शेयरों में शुक्रवार को उछाल देखने को मिली थी।
