Get App

प्रमोटर ने बेची कंपनी की 16.4% हिस्सेदारी, शेयर फिर भी उछले, एक साल में 80% बढ़ा शेयर

Sagility Shares: सैजिलिटी लिमिटेड के शेयरों में इस हफ्ते शुक्रवार 14 नवंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली थी। अब जानकारी मिली है कि इस ब्लॉक डील में कंपनी की नीदरलैंड स्थित प्रमोटर सैजिलिटी बी वी (Sagility B V) ने कंपनी में अपनी 16.4% हिस्सेदारी बेच दी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 6:39 PM
प्रमोटर ने बेची कंपनी की 16.4% हिस्सेदारी, शेयर फिर भी उछले, एक साल में 80% बढ़ा शेयर
Sagility Shares: पिछले एक साल में सैजिलिटी के शेयरों में 80% तक की तेजी आ चुकी है

Sagility Shares: सैजिलिटी लिमिटेड के शेयरों में इस हफ्ते शुक्रवार 14 नवंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली थी। अब जानकारी मिली है कि इस ब्लॉक डील में कंपनी की नीदरलैंड स्थित प्रमोटर सैजिलिटी बी वी (Sagility B V) ने कंपनी में अपनी 16.4% हिस्सेदारी बेच दी है। हालांकि इस ब्लॉक डील के बावजूद सैजिलिटी के शेयरों में शुक्रवार को उछाल देखने को मिली थी।

स्टेक सेल के तुरंत बाद सैजिटिली (Sagility) का शेयर 5.6% उछलकर 53.28 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले कुछ हफ्तों से चल रही कंसॉलिडेशन रेंज से यह शेयर ऊपर निकला, और वॉल्यूम भी औसत से काफी ज्यादा रहा।

प्रमोटर ने कंपनी के कुल 76.9 करोड़ शेयर बेचे, जो कंपनी की 16.4% हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों को 47.6 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचा गया। इस ब्लॉक डील का कुल मूल्य 3,660.44 करोड़ रुपये रहा।

सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक, सैजिलिटी लिमिटेड में प्रमोटर की हिस्सेदारी 67.38% थी, जो अब इस सौदे के बाद घटकर लगभग 51% रह गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें