Stocks to Buy: शेयर बाजार में अगले हफ्ते निवेशकों के लिए दमदार कमाई का मौका बन सकता है। SBI सिक्योरिटीज में टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च के हेड, सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी फार्मा इंडेक्स वीकली चार्ट पर अपनी डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन को तोड़ने के कगार पर है। दूसरे तकनीकी इंडिकेटर भी इस इंडेक्स में मजबूत तेजी का संकेत दे रहे हैं।
शाह ने आने वाले हफ्ते के लिए जिन दो शेयरों पर दांव लगाया है, वे हैं एक्सिस बैंक (Axis Bank) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders and Engineers)। उन्होंने बताया कि एक्सिस बैंक ने डेली चार्ट पर ट्रेंडलाइन के ऊपर मजबूत ब्रेकआउट दिया है, जबकि गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने 2,516–2,793 रुपये के रेंज से बाहर निकलते हुए नए अपट्रेंड की शुरुआत कर दी है।
इसके अलावा, वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को लेकर उनका मानना है कि प्राइस एक्शन और मोमेंटम इंडिकेटर यह इशारा कर रहे हैं कि स्टॉक में अभी और तेजी की गुंजाइश मौजूद है।
1. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
सुदीप शाह का कहना है कि Axis Bank ने डेली चार्ट पर डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के ऊपर निर्णायक ब्रेकआउट दिया है। पिछले पांच सत्रों से स्टॉक 1,215–1,220 रुपये के पास 20-Day EMA पर टिककर चल रहा था, जिसे मार्केट ने एक मजबूत डिमांड ज़ोन की तरह रिस्पेक्ट किया। इसका RSI 60 के ऊपर बंद हुआ, जो बढ़ती तेजी का संकेत है। स्टॉक बोलिंजर बैंड के मिडलाइन से ऊपर बंद हुआ, यानी अब खरीदारों का दबदबा बढ़ रहा है। ब्रेकआउट के बाद मोमेंटम और मजबूत होता दिख रहा है।
2. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE)
GRSE लगभग एक महीने से 2,516–2,793 रुपये के संकुचित दायरे में फंसा हुआ था। इस दौरान बोलिंजर बैंड्स भी काफी संकुचित हो गए थे, जो कम वोलैटिलिटी का संकेत देते हैं। लेकिन 11 नवंबर को स्टॉक ने इस रेंज से बाहर दमदार ब्रेकआउट दिया और शुक्रवार को बढ़ते वॉल्यूम के साथ फॉलो-थ्रू रैली देखने को मिली।
अब बोलिंजर बैंड्स फिर से फैलने लगे हैं, जो नई वोलैटिलिटी और ट्रेंडिंग मूव की शुरुआत को दिखाता है। ADX ऊपर की ओर मुड़ रहा है, यानी ट्रेंड की मजबूती बढ़ रही है। टेक्निकल स्ट्रक्चर एक मजबूत अपट्रेंड का संकेत दे रहा है।
शाह ने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर को 2,890 से 2,910 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 3,100 रुपये का दिया है। वहीं स्टॉप-लॉस 2,810 रुपये पर लगाने की सलाह दी गई है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।